उत्तराखंड

लोहाघाट:मसहूर फुटबॉलर व उत्तराखंड पुलिस के एडिशनल एसआई खीम रावत का निधन

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

मसहूर फुटबॉलर व उत्तराखंड पुलिस के एडिशनल एसआई खीम रावत का निधन

लोहाघाट के मशहूर फुटबॉलर व उत्तराखंड पुलिस के एडिशनल एसआई खीम रावत(54 )का लंबी बीमारी से सोमवार रात 10:00 बजे अपने निवास स्थान मीना बाजार में निधन हो गया है खीम रावत के निधन से पूरे लोहाघाट क्षेत्र व चंपावत व पिथोरागढ़ पुलिस में शोक की लहर छा गई है वर्तमान में रावत पिथोरागढ़ में तैनात थे उनके द्वारा चम्पावत जिले मे भी लम्बे समय तक अपनी सेवा दी गई जानकारी के मुताबिक रावत लगभग पिछले एक वर्ष से बीमार चल रहे थे रावत अपने पीछे अपनी पत्नी व दो बच्चों को छोड़ गए हैं मंगलवार को रावत का अंतिम संस्कार रामेश्वर घाट में किया जाएगा जहा उनके पुत्र वीरेंद्र रावत व बड़े भाई कल्याण रावत के द्वारा उन्हें मुखाग्नि दी जाएगी अपने व्यवहार के चलते खीम रावत लोहाघाट क्षेत्र व पुलिस परिवार में काफी लोकप्रिय थे उनके निधन पर पूरे क्षेत्र के लोगों ने शोक जताया है मालूम हो खीम रावत अपने जमाने में फुटबॉल के मशहूर खिलाड़ी थे उनके द्वारा उत्तराखंड पुलिस टीम का कई बार प्रतिनिधित्व किया गया उनके निधन पर एसपी पिथौरागढ़ रेखा यादव,एसपी चंपावत अजय गणपति ,सीओ वंदना वर्मा , लोहाघाट थानाध्यक्ष अशोक कुमार ,राज्य आंदोलनकारी राजू गढ़कोटी , निवर्तमान पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ,विधायक प्रतिनिधि चांद बोहरा ,कैलाश रावत ,व्यापार मंडल अध्यक्ष भैरव दत्त राय, हरी ओली,नवीन कुमार, हेड कांस्टेबल ललित रावल ,कांस्टेबल दया सहित कई लोगों ने दुख जताया है


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button