लोहाघाट:बिसंग महोत्सव स्टार नाइट में प्रियंका महर व चक्र बम का रहा जलवा भीड़ ने तोड़े सभी रिकॉर्ड पूर्व विधायक फर्त्याल ने किया स्टार नाइट का शुभारंभ
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹
बिसंग महोत्सव स्टार नाइट में प्रियंका महर व चक्र बम का रहा जलवा भीड़ ने तोड़े सभी रिकॉर्ड पूर्व विधायक फर्त्याल ने किया स्टार नाइट का शुभारंभ
लोहाघाट के बिसंग क्षेत्र के कर्णकरायत में महोत्सव कमेटी अध्यक्ष राकेश करायत के दिशा निर्देश में चल रहे तीन दिनी विसंग महोत्सव की अंतिम स्टार नाइट में उत्तराखंड की स्टार⭐ गायक प्रियंका महर व नेपाली ⭐ चक्र बम ने अपने गीतों से हजारों की संख्या में आए दर्शकों को देर रात तक झूमने पर मजबूर किया जहां प्रियंका महर के कुमाऊनी व फिल्मी गीतों पर युवा मदहोश हुए तो वही नेपाली स्टार के गीतों पर युवाओं ने धमाल मचाया
इसके अलावा पिथौरागढ़ डांस ग्रुप के कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी स्टार नाइट में भीड़ ने सभी रिकॉर्ड तोड़ डालें अंतिम स्टार नाइट का शुभारंभ पूर्व भाजपा विधायक पूरन सिंह फर्त्याल व उनकी धर्मपत्नी सुषमा फर्त्याल ने दीप प्रज्वलित कर किया उन्होंने सीमित संसाधनों के बीच शानदार आयोजन के लिए महोत्सव कमेटी व जनता को धन्यवाद दिया वहीं महोत्सव कमेटी अध्यक्ष राकेश करायत व बृजेश महरा ने महोत्सव की शानदार सफलता के लिए समस्त क्षेत्रीय जनता व सहयोगियों को धन्यवाद दिया
उन्होंने कहा अगले वर्ष बिसंग महोत्सव को और भी ज्यादा भव्य रूप दिया जाएगा कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर महेश ढेक का रहा स्टार नाइट के साथ ही बिसंग महोत्सव का शानदार समापन हुआ इस दौरान दीपक करायत ,रोहन बिष्ट ,श्याम ढेक ,माही, राजू फर्त्याल, पवन करायत, इंदर ढेक,सोम करायत ,हरीश मुरारी ,नितिन मुरारी ,देवेंद्र बोहरा ,सागर, भुवन मेहरा आदि मौजूद रहे