

गुंमदेश खीड़ी की वंदना ने पास की नेट परीक्षा
लोहाघाट के गुमदेश क्षेत्र के खीड़ी वालाखेत गांव की रहने वाली होनहार छात्रा वंदना गिरी ने अपने पहले ही प्रयास में नेट परीक्षा पास की है बंदना की शानदार सफलता पर क्षेत्र वासियों ने उन्हें तथा उनके परिजनों को शुभकामनाएं दी है शुक्रवार को वंदना के मामा बलवंत गिरी ने जानकारी देते हुए बताया बंदना की प्रारंभिक शिक्षा वीरशिवा स्कूल पिथौरागढ़ से हुई है उन्होंने कहा बंदना बचपन से ही पढ़ने में काफी होनहार रही है वंदना के पिता दयालगिरी उत्तराखंड पुलिस में तैनात है तथा माता ईश्वरी गिरी ग्रहणी है वही वंदना की सफलता पर गोपाल गिरी ,बलवंत गिरी ,पुष्कर गिरी ,शंकर गिरी, हीरा गिरी, सुभाष, संजू सहित कई लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं हैं