लोहाघाट:हंस फाउंडेशन के द्वारा जीआईसी दिगालीचौड़ में जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन।
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹
![](https://kalikumaunkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/Screenshot_20241119_222801-780x470.jpg)
![](https://kalikumaunkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/Screenshot_20241119_222801-780x470.jpg)
हंस फाउंडेशन के द्वारा जीआईसी दिगालीचौड़ में जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन।
विकासखंड लोहाघाट के सीमावर्ती विद्यालय पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज दिगालीचौड़ में हंस फाउंडेशन के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम एवं बालिकाओं को सेनेटरी पैड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।प्रधानाचार्य डॉ सुधाकर जोशी की अध्यक्षता एवं हंस फाउंडेशन कीसामाजिक सुरक्षा अधिकारी रितु नेगी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में परियोजना समन्वयक सुरेश तिवारी द्वारा हंस फाउंडेशन द्वारा समाज हित में किए जा रहे विभिन्न कार्यों के विषय में बताया।डॉ. लवप्रीत कौर द्वारा किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक मानसिक एवं भावनात्मक परिवर्तनों एवं बालिकाओं में मासिक धर्म चक्र के विषय में जागरूक किया। एसपीओ रितु नेगी द्वारा बालिकाओं को प्रथम मासिक धर्म चक्र के समय होने वाले परिवर्तनों के विषय में बताया।नुक्कड़ नाटक टीम के द्वारा नाटक एवं गीत के माध्यम से किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तनों के विषय में बताया।
छात्रा हेमा नायक, प्रिया, किरन ने अपने विचार प्रस्तुत किए।कार्यक्रम में फार्मासिस्ट संजय,एल टी अमन तड़ियाल सहित ग्राम प्रधान बिंडातिवारी देवेन्द्र सिंह बिष्ट,शिक्षक बृजेश ढेक ज्योति राणा,दीपा बोहरा नवीन भट्ट, कमलेश जोशी,सुशील जोशी,जगदीश चंद्र,भुवन अधिकारी नीरज नाथ, गणेश बोहरा, नेहा मेहरा,अनीता कुंवर,गायत्री जोशी,अनुराग लेखक, स्मृति नेगी,राहुल पाटनी,अदिति जोशी आदि उपस्थित रहे।