उत्तराखंडउपलब्धि

लोहाघाट:जी०आई०सी०मऊ की छात्राएं करेंगी जनपद चम्पावत का नेतृत्व छह छात्राओं का राज्य स्तरीय संस्कृत नृत्य प्रतियोगिता में हुआ चयन

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

जी०आई०सी०मऊ की छात्राएं करेंगी जनपद चम्पावत का नेतृत्व छह छात्राओं का राज्य स्तरीय संस्कृत नृत्य प्रतियोगिता में हुआ चयन

अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इण्टर कालेज लोहाघाट में आयोजित जनपद स्तरीय वरिष्ठ वर्ग की संस्कृत नृत्य प्रतियोगिता 2024-25 के अन्तर्गत विकासखण्ड बाराकोट के दूरस्थ विद्यालय राजकीय इण्टर कालेज मऊ की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शनिवार को विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में उक्त छात्राओं को सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य ऋतेश कुमार वर्मा ने बताया कि शिक्षिका स्निग्धा कन्याल व नवीन चन्द्र जोशी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में विद्यालय की 6 छात्राओं सपना, स्नेहा, अंजली, कोमल, प्रियंका व अक्षिता का चयन राज्य स्तरीय संस्कृत नृत्य प्रतियोगिता के लिए हुआ है जिन्हें हरिद्वार में आयोजित 22 एवं 23 नवम्बर को राज्य स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना है। छात्राओं के राज्य स्तर हेतु चयनित होने पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य ऋतेश कुमार वर्मा, अभिभावक संघ के अध्यक्ष हरीश सिंह, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कुन्दन सिंह सहित सभी शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने शुभकामनाएं दी। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक मनोज कुमार सिंह, ऋतेश कुमार वर्मा, नवीन चन्द्र जोशी, रीतु गोस्वामी, अंजू फर्त्याल, अरिमर्दन सिंह, जनार्दन प्रसाद, स्निग्धा कन्याल, सतीश चन्द्र गहतोड़ी, सुरेश लाल, प्रताप सिंह, माता देवी, आनन्दी देवी आदि उपस्थित रहे।


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!