खेलो इंडिया( साईं सेंटर) के एथलीटों ने स्टेट जूनियर चैंपियनशिप में जीते 3 मेडल
लोहाघाट के छमनिया स्टेडियम में चल रहे खेलो इंडिया साई सेंटर के एथलीटों ने देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित उत्तराखंड स्टेट जूनियर एथलेटिक्स मीट में शानदार प्रदर्शन करतेे हुए तीन मेडल प्राप्त किये खिलाड़ियों ने एक गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया खेलो इंडिया सेंटर लोहाघाट के कोच मोहन सिंह राणा ने बताया देहरादून मे आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स मीट मे कैंप से 05 सदस्यीय दल ने प्रतियोगिता मे प्रतिभाग किया जिसमे टीम को अंडर -14 बालिका वर्ग मे तीन मेडल प्राप्त हुए जिसमें किट्स जेवलिन मे रियांशी कुमारी ने गोल्ड मेडल जीता , ट्रायथलोन इवेंट मे प्रीती अधिकारी ने सिल्वर तथा रियांशी कुमारी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता कोच मोहन सिंह राणा ने बताया जिला खेल विभाग चम्पावत के विशेष सहयोग से कैंप के सभी खिलाड़ियों के लिए पर्याप्त खेल उपकरण तथा किट उपलब्ध कराये जाते हैं कोच राणा ने बताया कि उनका तथा खेल विभाग चम्पावत का अगला लक्ष्य इस साल अंत मे होने वाले जूनियर नेशनल पर है वही खिलाड़ियों के लोहाघाट पहुंचने पर खेलो इंडिया सेंटरमे मेडल विजेताओं को सम्मानित किया गया समझ में बड़ी संख्या में अभिभावक मोजूद रहे