
खो खो विजेता टीम का महाविद्यालय पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत
स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट की खो खो टीम के आगमन पर महाविद्यालय में जोरदार स्वागत किया गया। क्रीड़ा प्रभारी डा0 अर्चना त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय महाविद्यालय, कपकोट में अंतरमहाविद्यालय खो खो प्रतियोगिता में लोहाघाट महाविद्यालय की टीम प्रथम स्थान प्राप्त कर चैंपियन घोषित हुई है। महाविद्यालय की टीम ने क्वार्टर फाइनल में पिथौरागढ़ कॉलेज को 11-5 से, सेमी फाइनल में बागेश्वर कॉलेज को 9-1 से और फाइनल में अल्मोड़ा की टीम को 18-10 के स्कोर से हराया। प्राचार्य प्रो संगीता गुप्ता ने सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए और खिलाड़ियों की शानदार जीत पर बधाई दी। प्राचार्य ने खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्रदान करने के कोच चंदा पांडेय, अतुल पांडेय और टीम मैनेजर योगेंद्र सिंह धौनी को भी धन्यवाद दिया। प्राचार्य ने कहा कि हमारे महाविद्यालय की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पूर्व की विजेता टीमो को पराजित कर महाविद्यालय परिवार को गौरान्वित किया है जिसमें टीम के प्रशिक्षक, टीम मैनेजर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। क्रीड़ा समिति के सदस्यों डॉ रवि सनवाल, डॉ कमलेश सकता, डॉ रुचिर जोशी, डॉ उपेन्द्र सिंह चौहान ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। विजेता टीम में करन सिंह धौनी, योगेश कुमार, जीवन धौनी, कमल सिंह धौनी, जितेंद्र कालौनी, मुकुल धौनी, नीरज धौनी, विनोद धौनी, कपिल सिंह धौनी, सचिन कुमार, कमल धौनी, राहुल सिंह अधिकारी खिलाड़ी शामिल रहे। इस अवसर पर मौजूद डॉ अपराजिता, डॉ रेखा जोशी, डॉ बी पी ओली, डॉ किशोर जोशी, डॉ अभिषेक पंत, डॉ दिनेश व्यास, डॉ प्रकाश लखेड़ा, डॉ महेश त्रिपाठी, डॉ ममता बिष्ट, डॉ सुमन पाण्डेय, डॉ एस पी सिंह, डॉ पंकज टम्टा, डॉ मनोज कुमार, डॉ भूप सिंह धामी, डॉ अनीता टम्टा, डॉ स्वाति बिष्ट, डॉ भगत राम लोहिया, डॉ सुनील कुमार, डॉ बंदना चंद, डॉ सोनाली कार्तिक, डॉ ए के द्विवेदी, डॉ दिनेश राम, डॉ नीरज कांडपाल, डॉ स्वाति जोशी, डॉ सीमा नेगी, डॉ मीना कुमारी, डॉ शांति, डॉ मयूर बघरवाल, डॉ0ट्विंकल प्रकाश, डॉ0 सरस्वती भट्ट, डॉ0 चंद्रकांता, सरोज यादव, सुनील कुमार, मुकेश कुमार, चंद्रा जोशी, भावना खर्कवाल, विनोद पाटनी, आर सी भट्ट, श्रीमती मीना मेहता, प्रकाश ढेक, लक्ष्मी जोशी, कमल किशन, सुनील कुमार, राहुल सामंत, ब्रज मोहन जोशी शामिल रहे।