कुमाऊं कमिश्नर के साथ आईजी कुमाऊं, डीएम व एसपी चंपावत ने लोहाघाट की कोली ढेक झील में वोटिंग का लिया आनंद नाव संचालकों की सुनी समस्याएं
गुरुवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत चंपावत जिले के लोहाघाट पहुंचे जहां कमिश्नर रावत ने लोहाघाट क्षेत्र की प्रसिद्ध कोली ढेक झील का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों से झील व पर्यटकों की सुरक्षा के लिए किए गए उपायो के बारे में जानकारी ली साथ ही कमिश्नर रावत ने झील में नौका संचालन करने वाले युवाओं से उनकी समस्याओं को पूछा इसके अलावा कमिश्नर रावत ने आईजी कुमाऊं नीलेशआनंदभरणे ,डीएम चंपावत नवनीत पांडे, एसपी चंपावत देवेंद्र पींचा के साथ कोली ढेक झील में वोटिंग का आनंद लिया
कमिश्नर रावत ने कोली ढेक झील की खूबसूरती की सराहना करते हुए कहा कि झील लोहाघाट क्षेत्र के लिए सौगात है जिसमें युवाओं को रोजगार मिलने के साथ-साथ पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है तथा पर्यटकों को वोटिंग करने का मोका मिल रहा है कमिश्नर रावत ने कहा झील में धीरे-धीरे सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है जल्द झील एक बड़े पर्यटक स्थल के तौर पर विकसित होगी साथ ही उन्होंने कहा अभी इसके प्रचार प्रसार की काफी जरूरत है
जिसके लिए हम सब ने मिलकर प्रयास करने होंगे साथ ही कमिश्नर रावत ने कहा झील के बीच में देवदार के सूख चुके पेड़ खतरे का सबब बने हैं उन्हें काटने के लिए वन निगम को आदेश दे दिए गए हैं साथ ही उन्होंने नौका संचालन कर रोजगार कर रहे युवाओं की पीठ थपथपाते हुए उनकी समस्याओं को पूछा तथा उनके समाधान का आश्वासन दिया साथ ही अधिकारियों को भी झील में पर्यटकों के लिए सुविधाओं का विस्तार करने तथा उनकी सुरक्षा के उपायो पर विशेष ध्यान देने के जरूरी दिशा निर्देश दिए
इस मौके पर एसडीएम लोहाघाट रिंकू बिष्ट, तहसीलदार विजयगोस्वामी, अभियंता अमित उप्रेती,सीओ बिपिन चंद्र पंत तथा रोहित ढेक, दीपक फर्त्याल, विनोद ढेक, सतीशमहरा, गिरीश ढेक ,कलीम ,सुनील ढेक आदि नोका संचालक सहित कई अधिकारी मौजूद रहे