उत्तराखंडसड़क

लोहाघाट:लावारिस छोड़ दिया गया एमजे होटल से लेकर मरोड़ाखान तक एनएच को लोगों में आक्रोश तालाब में तब्दील हुआ एनएच 

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

लावारिस छोड़ दिया गया एमजे होटल से लेकर मरोड़ाखान तक एनएच को लोगों में आक्रोश तालाब में तब्दील हुआ एनएच

लोहाघाट पिथौरागढ़ एनएच में लोहाघाट के एमजे होटल से लेकर मरोड़ाखान तक के चार किलोमीटर के टुकड़े को एनएच विभाग के द्वारा लावारिस हालत में छोड़ दिया गया है इस स्थान मे एनएच के टुकड़े की स्थिति काफी दयनीय है एनएच के द्वारा कोई भी कार्य इस स्थान मे नहीं किया जा रहा हैं एनएच विभाग की इस कार्य प्रणाली पर लोगों में काफी आक्रोश है

वहीं बुधवार को कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शंकर बोहरा ,शशांक पांडे  व अन्य लोगों ने कहा बाईपास निर्माण के चलते इस टुकड़े को आल वेदर रोड मैं नहीं रखा गया है जिस कारण विभाग के द्वारा लंबे समय से न तो डामरीकरण किया गया है ना ही पानी की निकासी के लिए नाली निर्माण किया गया है उन्होंने कहा रिचार्ज हब के पास एनएच तालाब में तब्दील हो चुका है कई दो पहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो चुके हैं

बोहरा ने कहा एनएच के अधिकारी और ना ही प्रशासन इस और कोई संज्ञान ले रहा हैं आए दिन इस हिस्से में दुर्घटनाएं हो रही है उन्होंने कहा बरसों बीतने के बाद भी ना तो बाईपास बनाया जा रहा है ना ही इस हिस्से का सुधारीकरण किया जा रहा है उन्होंने एनएच के अधिकारियों से इस सड़क में डामरीकरण, नाली निर्माण करने तथा जल्द बाईपास निर्माण की मांग की है वही एनएच के अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार ने बताया

इस हिस्से में डामरीकरण व नाली निर्माण का आगरण बनाकर शासन को भेजा गया है वित्तीय स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू करवाया जिस हिस्से में सड़क में पानी जमा हो रहा है उसका सुधार किया जाएगा कुल मिलाकर एनएच के इस हिस्से की स्थिति काफी बदहाल है जिस कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button