उत्तराखंडखेल

लोहाघाट:मां पूर्णागिरि फुटबॉल प्रतियोगिता की चैंपियन बनी पूर्णागिरि स्पोर्ट्स क्लब/खूना बोरा को 5,/2 से दी मात 

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

मां पूर्णागिरि फुटबॉल प्रतियोगिता की चैंपियन बनी पूर्णागिरि स्पोर्ट्स क्लब/खूना बोरा को 5,/2 से दी मात

लोहाघाट के खूना बोरा में युवाओं के द्वारा मां पूर्णागिरि फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है आज गुरुवार को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मां पूर्णागिरि स्पोर्ट्स क्लब व खूना बोरा जूनियर्स के बीच खेला गया दोनों ही टीम के खिलाड़ियों के द्वारा शानदार खेल का प्रदर्शन किया गया लेकिन पूर्णागिरि स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाते हुए खूना बोरा जूनियर्स को पांच के मुकाबले दो गोल से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया

आज के मुकाबले का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा नेता नवीन सिंह बोहरा व विशिष्ट अतिथि विनोद मेहरा ,पुष्कर बोरा ,सुनील रौतेला, जीवन मेहता ,मुकेश बोरा, पुष्कर मेहरा ,जीवन बिष्ट आदि के द्वारा किया गया सभी अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल को खेल भावना से खेलने को कहा तथा प्रतियोगिता के आयोजक युवाओं के प्रयासों की सराहना की तथा युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की अतिथियों के द्वारा विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए गए

तथा सीमित संसाधनों व छोटे से खेल मैदान के होने के बावजूद भी युवाओं के द्वारा कराई गई शानदार प्रतियोगिता के लिए युवाओं की सराहना की गई युवाओं के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए समस्त सहयोगियों व क्षेत्रीय जनता को धन्यवाद दिया

वहीं क्षेत्र पंचायत खूना बोरा के युवाओं ने गांव में एक बेहतर खेल मैदान बनाने के लिए प्रशासन व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से अपील की

 

 


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!