श्रीमती गीता धामी ने जलोत्सव कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
जल संरक्षण व संवर्धन के लिए जनपद के सभी विकास खण्डों में लोगों में जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से 10 जून से 16 जून तक जल उत्सव व वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।इसी के तहत बुधवार को सेवा संकल्प फाउंडेशन अंतर्गत लोहाघाट के ग्राम पाटन पाटनी के झुमाधूरी सांस्कृतिक मंच में ग्राम प्रधान जानकी बोहरा की अध्यक्षता तथा खंड विकास अधिकारी अशोक अधिकारी के दिशा निर्देश तथा गिरीश कुंवर के संचालन मे हुए जलोत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की धर्मपत्नी समाजसेवी गीता धामी ने देवदार के वृक्षों का पौधारोपण किया। इस दौरान उन्होंने कहा की एक पेड़ सौ पुत्रों के समान है। उन्होंने कहा कि हम आने वाली पीढ़ी को विरासत में अच्छी हवा व पानी देकर जाएं। इसके लिए आवश्यक है कि हमें अभी से पौधे लगाते हुए पर्यावरण को फिर से हरा भरा करने का प्रयास करना होगा ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी को शुद्ध हवा वह पेयजल प्राप्त हो सके।
उन्होंने जल संरक्षण और पर्यावरण संवर्धन के लिए सभी ग्राम वासियों से लगातार वृक्षारोपण करने की अपील की। उन्होंने वनाग्नि की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताते हुए सामूहिक रूप से उसे रोकने के प्रयास करने की अपील की।
ग्राम प्रधान जानकी देवी ने सेवा संकल्प फाउंडेशन में समाजसेवी गीता धामी द्वारा पाटन पटनी में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम पर आभार जताया। ग्राम प्रधान मोहित पाठक ने कहा कि श्रीमती गीता धामी द्वारा लगातार समाज सेवा के कार्यों में अपना अमूल्य योगदान दिया जा रहा है। प्राथमिक विद्यालय पाटन के नन्हे मुन्ने बच्चों ने बैंड में मनमोहन रामधुन की प्रस्तुति देकर सबको मंत्र मुग्ध किया। स्वयं सहायता समूह कोलीढेक की महिलाओं ने अल्का ढेक के नेतृत्व मनमोहक झोड़ा गायन किया श्रीमती धामी द्वारा भी झोड़ा गायन में प्रतिभाग किया तथा महिलाओ की सराहना की





