

नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ की घटना का पुलिस आज करेगी खुलासा आरोपी किसी भी कीमत में नहीं बक्शे जायेंगे: एसपी अजय
बुधवार सुबह 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा को नशीला पदार्थ सुंघाकर अपहरण तथा छेड़छाड़ की घटना को एसपी चंपावत अजय गणपति ने काफी गंभीरता से लिया है एसपी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले मामले में शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश लोहाघाट पुलिस को दिए हैं पुलिस आज घटना का खुलासा करेगी एसपी अजय ने कहा आरोपी किसी भी कीमत में नहीं बक्सेे जाएंंग जाएंगे बुधवार 4 अगस्त को लोहाघाट क्षेत्र मे सुबह के लगभग 8:00 बजे स्कूल जा रही 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा को तीन चार युवकों द्वारा नशीला पदार्थ सुंघाकर अपहरण तथा छेड़खानी की गई थीं। मामले की जानकारी होते ही लोहाघाट क्षेत्र के लोगों में आक्रोश फैल गया लोगों के द्वारा लोहाघाट थाने पहुंचकर जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई थी
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी अजय गणपति तुरंत लोहाघाट पहुंचे और घटना स्थल का मौका मौलाना किया और लोगों को जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया परिजनो की तहरीर पर एसपी के निर्देश पर तत्काल थाना लोहाघाट में मुकदमा FIR No- 44/24 अंतर्गत धारा 74/123 BNS तथा 7/8 पॉक्सो अधिनियम पंजीकृत कर विवेचना महिला उप निरीक्षक अंजू यादव के सुपुर्द की गई एसपी अजय गणपति तथा सीओ वंदना वर्मा द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा पीड़िता के बयानों तथा मेडिकल परीक्षण के आधार पर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया है जिसमें एक पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, दूसरी टीम द्वारा मोबाईल सर्विलांस के माध्यम से ट्रेस किया जा रहा है तथा तीसरी टीम द्वारा गवाहो के बयान अंकित कराए जा रहे हैं। घटना के शीघ्र खुलासे तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसपी के निर्देश पर पुलिस टीमों के साथ-साथ एसओजी टीम को भी लगाया गया है ।
एसपी चंपावत अजय गणपति ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा जनपद चंपावत पुलिस द्वारा शीघ्र ही मामले मे अभियुक्तों को तलाश कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगा पुलिस आज घटना का खुलासा करेगी