पटवारी घर बैठे नहीं फील्ड में जाकर करें आपदा का आकलन :विधायक अधिकारी
लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी लगातार आपदा ग्रस्त क्षेत्रो का दौरा कर जनता का दुख दर्द बांट रहे हैं सोमवार को लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के द्वारा बाराकोट ब्लॉक के रेगांव ,सिमलखेत सहित कई आपदाग्रस्त क्षेत्रो का दौरा कर आपदा प्रभावितों का हाल-चाल जाना इस दौरान विधायक अधिकारी ने एचएनएन चैनल को दिए गए बयान में क्षेत्र के पटवारियो की कार्य प्रणाली पर गंभीर सवाल उठाते हुए नाराजगी जताई विधायक अधिकारी ने कहा कुछ पटवारी घर व अपने ऑफिस में बैठकर आपदा के नुकसान का आकलन कर रहे हैं उन्होंने कहा पटवारी क्षेत्र में जाएं और नुकसान का सही आकलन कर क्षेत्र की गरीब जनता का दुख दर्द बाटे ना कि उनके दुख को और ज्यादा बढ़ाए वहीं विधायक अधिकारी ने आपदा की इस घड़ी में डीएम चंपावत नवनीत पांडे और एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट की कार्य प्रणाली की सराहना की
तथा पटवारियो को फील्ड में जाकर नुकसान का आकलन करने को निर्देशित करने की मांग की विधायक अधिकारी ने कहा उन्होंने मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात कर लोहाघाट विधानसभा को स्पेशल बजट देने की मांग की है उन्होंने कहा विधानसभा में आपदा से भारी नुकसान हुआ है तथा आपदा प्रभावितों को राहत राशि देरी से मिलने पर नाराजगी भी जताई विधायक अधिकारी ने कहा पटवारियो की कार्य प्रणाली के चलते क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोश है वही एक आपदा पीड़ित महिला के द्वारा भी क्षेत्र के पटवारी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया गया उन्होंने कहा पटवारी मौके पर न आकर अपने ऑफिस से आपदा का आकलन कर रहे हैं ऑफिस के चक्कर लगाने के बावजूद भी उनका कार्य नहीं किया जा रहा है विधायक अधिकारी ने कहा अगर जल्द कार्य प्रणाली में बदलाव नहीं किया गया तो उन्हें जनता को साथ लेकर आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा