रोमांचक मुकाबले में टनकपुर को हराकर पौड़ी बनी राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता की चैंपियन पौड़ी ने जीती ट्रॉफी तो टनकपुर ने जीता दिल
लोहाघाट के जीआईसी खेल मैदान में चल रही राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता मे सोमवार को दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में केली फ्रेंड्स क्लब पौड़ी (केएफसी) और टनकपुर स्टेडियम के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया मैच का आरंभ राष्ट्रगान के साथ किया गया दोनों टीमो के खिलाड़ियों के द्वारा शुरू से ही काफी तेज फुटबॉल खेली गई पहले हाफ़ के 27 वे मिनट में पौड़ी के अनुराग ने हेड से शानदार गोल मार कर अपनी टीम को बड़त दिला दी जो अंत तक बरकरार रही
दूसरे हाफ़ में मुकाबला और रोमांचक हो गया टनकपुर के खिलाड़ियों ने गोल उतारने के कई प्रयास किए पर कामयाब नहीं हो सके पौड़ी (केएफसी ) 1/0 से जीत दर्ज कर राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता की चैंपियन बनी टनकपुर की टीम ने पूरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया वही जिला फुटबॉल फेडरेशन अध्यक्ष बृजेश मेहरा के दिशा निर्देश में चल रही प्रतियोगिता में आज के मुकाबले के मुख्य अतिथि
गीतांजलि सेवा संस्थान अध्यक्ष सतीश चंद्र पांडे, बीआईटीएम निदेशक आनंद सिंह अधिकारी , पूर्व ब्लॉक प्रमुख योगेश मेहता ने मुकाबले का शुभारंभ किया अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल भावना से खेलने को कहा अतिथियों ने कहा खेल के क्षेत्र में युवाओं का रुझान कम हो रहा है उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजकों के द्वारा युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की तथा आर्थिक सहयोग दिया
वही लोहाघाट फुटबॉल संघ अध्यक्ष बृजेश महरा व विमल मेहता ने बताया प्रतियोगिता की विजेता टीम केएफसी पौड़ी को 50 हजार व ट्रॉफी तथा उपविजेता टनकपुर को 30 हजार रुपए व ट्रॉफी पुरस्कार स्वरूप दी गई उन्होंने कहा उनका उद्देश्य क्षेत्र के युवाओं को अधिक से अधिक खेलों को जोड़ना है उन्होंने समस्त सहयोगियों व जनता को प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए धन्यवाद दिया
वहीं हजारों की संख्या में दर्शकों ने मुकाबले का भरपूर आनंद उठाया वही बड़ी संख्या में महिलाओ के द्वारा भी रोमांचक मुकाबले का भरपूर आनंद लिया गया आज के मैच के रेफरी सूरज जतली ,असिस्टेंट रेफरी अभ्युदय व तालिब खान रहेऑफिशियल की जिम्मेदारी पूर्व फुटबॉलर मुकेश साह ने निभाई मेडिकल टीम मे फार्मासिस्ट योगेश कनौजिया मौजूद रहे
मैच का आंखों देखा हाल डॉक्टर महेश ढेक , शिक्षक जीवन सिंह मेहता व गिरीश कुवर ने सुनाया प्रतियोगिता में उत्तराखंड फुटबॉल फेडरेशन उपाध्यक्ष प्रहलाद सिंह मेहता,जीवन चंद्र राय,नवीन कनौजिया , भुप्पी महरा,विजय शर्मा, नितिन ढेक ,अजय ढेक,दीपक सूतेरी , हरीश मेहता आदि के द्वारा सहयोग किया गया