उत्तराखंडदुर्घटना

लोहाघाट:पिथौरागढ़ सेना भरती से लौट रहे युवाओं का वाहन शिवालय पुल से लोहावती नदी में गिरा 9 घायल राहत बचाव कार्य में फायर कर्मी व युवाओं की भूमिका रही सराहनीय

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

पिथौरागढ़ सेना भरती से लौट रहे युवाओं का वाहन शिवालय पुल से लोहावती नदी में गिरा 9 घायल

पिथौरागढ़ सेना भरती से लौट रहे मध्य प्रदेश के युवाओं से भरा ईको वाहन सोमवार शाम 7:00 के लगभग अनियंत्रित होकर लोहाघाट के शिवालय पुल से लोहावती नदी में जा गिरा दुर्घटना में चालक सहित 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर तहसीलदार जगदीश सिंह नेगी ,एसएचओ अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम, फायर टीम नगर पालिका कर्मी व स्थानीय युवा तुरंत घटनास्थल में पहुंचे तथा नदी में उतरकर कड़ी मशक्कत के बाद सभी घायलों को बाहर निकला गया

तथा 108 के जरिए चंपावत जिला चिकित्सालय भेजा गया तहसीलदार नेगी ने बताया सभी 9 घायलों का रेस्क्यू किया गया है तथा सभी को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय चंपावत भेज दिया गया है वहीं घायलों की जान बचाने में स्थानीय युवा अजय ढेक( DX) नगर पालिका कर्मी सुमित गढ़कोटी की भूमिका सराहनीय रही दोनों युवाओं ने जान की परवाह न करते हुए फायर टीम के साथ घायलों का रेस्क्यू किया

बचाव अभियान में नगर पालिका ईओ सौरभ नेगी ,प्रमोद महर ,राजस्व उप निरीक्षक नीरज कुमार ,112 कर्मी एएसआई गोपाल सनवाल ,ललित रावल, चीता कर्मी सुनील कुमार, संजय जोशी, एलएफएम नीरज राणा , राजेश कार्की , डीबीआर सुनील जोशी ,राजेश खर्कवाल, एफएम नारायण बोहरा , हिमांशु कुमार मौजूद रहे राहत बचाव कार्य में लोहाघाट फायर कर्मियों की भूमिका सराहनीय रही वाहन चालक प्रमोद पंत पिथौरागढ़ का निवासी है तथा सभी आठ घायल मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं

वहीं एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट के द्वारा दुर्घटना की जानकारी ली गई है लोगो ने कहा इस स्थान पर यह तीसरी दुर्घटना है रात में चालक को मोड का पता नहीं चल पाता लोगों ने प्रशासन से इस दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र में क्रस बैरियर तथा संकेतक लगाने की मांग की है


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!