

तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता शांभवी ने प्रसिद्ध ढेरनाथ बाबा मंदिर में किया पौधारोपण
लोहाघाट के बिसंग क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा ढेरनाथ मंदिर में चल रहे शिव महापुराण में ढेरनाथ मठ के संत बाबा भक्तई नाथ के सानिध्य में सुप्रसिद्ध कथा व्यास योगी शैलेन्द्र नाथ शास्त्री की उपस्थिति में ग्राम प्रधान राजू फर्त्याल की अध्यक्षता में चंपावत जिले की सबसे कम उम्र की तीलू रौतली पुरस्कार विजेता शाम्भवी मुरारी ने मंगलवार को
शिक्षक उत्तम फर्त्याल, नरेश फर्त्याल, कैलाश फर्त्याल ,गोपाल मुरारी व डुगरी फर्त्याल की मातृ शक्ति के सहयोग से मंदिर परिसर में बरगद और अश्वगंधा के पौधे लगाकर प्रकृति संरक्षण का संदेश देते हुए इस मानसून में अधिक से पौधे लगाने की अपील करते हुए लोगों को जागरूक किया साथी अपने-अपने जंगलों को बचाने की अपील की शांभवी ने कहा जंगलों से ही जीवन है