लोहाघाट:वन विभाग / फायर विभाग ने किया संयुक्त फायर माक ड्रिल गलचोड़ा के जंगल में लगी आग पर पाया काबू
रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट


वन विभाग / फायर विभाग ने किया संयुक्त फायर माक ड्रिल गलचोड़ा के जंगल में लगी आग पर पाया काबू
मंगलवार को वन विभाग लोहाघाट व फायर विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से बनाअग्नि को लेकर मॉक ड्रिल किया गया वन मंगलबार दोपहर को बनविभाग व फायर विभाग को फोन द्वारा लोहाघाट बाराकोट मार्ग के गलचौड़ा के जंगल में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई सूचना मिलने पर रेंजर लोहाघाट दीप जोशी के नेतृत्व में बन कर्मी तथा एफएसएसओ चंदन राम के नेतृत्व में फायर कर्मी
तुरंत मय उपकरणों के मौके पर पहुंचे तथा जंगल में लगी आग पर काबू पाया गया माकड्रिल को लेकर रेंजर दीप जोशी ने बताया जंगल की आग पर काबू पाने के लिए दोनों विभागों को आपसी सहयोग से कार्य कर जंगल की आग पर काबू पाना है वही रेंजर जोशी तथा एफएसएसओ चंदन राम ने लोगों से जंगल में आग लगने पर तुरंत वन विभाग व फायर विभाग को सूचना देने
तथा आग बुझाने में सहयोग करने इसके अलावा आग लगाने वाले व्यक्ति की सूचना देने की अपील की है मॉक ड्रिल में फायर व वन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे