उत्तराखंडचुनाव

चम्पावत :4 जून को लोकसभा मतगणना डीएम व एसपी ने प्रेस वार्ता कर कहा सभी तैयारियां पूरी

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

आगामी 4 जून को लोकसभा मतगणना डीएम व एसपी ने प्रेस वार्ता कर कहा सभी तैयारियां पूरी

आगामी 4 जून को होने वाली मतगणना को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान डीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराए जाने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बताया कि जनपद चंपावत के दोनों विधानसभाओं 54-लोहाघाट एवं 55-चंपावत हेतु जिला मुख्यालय के गौरलचौड़ मैदान स्थित मतगणना केंद्र वन पंचायत भवन तथा नगर पालिका हाल में संपन्न होगी। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल में कोई भी कार्मिक, एजेंट, व्यक्ति मोबाइल नहीं ले जा पाए। इसे हेतु सभी के मोबाइल मतगणना स्थल के बाहर ही जमा कराए जाएं। इस हेतु 01 प्रभारी तथा कार्मिक तैनात किए जाए। दोनों विधानसभा में मतगणना 14 राउंड में संपन्न होगी इस हेतु 54 लोहाघाट में 14 मतगणना टेबल, 55 चंपावत में 12 मतगणना टेबल तथा दोनों विधानसभाओं में एक-एक एआरओ टेबल लगाए जा रही है। वही एसपी अजय गणपति कहा की थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था में मतगणना की जायेगी। बताया कि सुबह आठ बजे से मतगणा शुरू की जाएगी।


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button