अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा यात्रियों से भरी बस गिरी खाई में 15 यात्रियों की मौत
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है सोमवार की सुबह गौरी खाल से एक प्राइवेट बस रामनगर की ओर जा रही थी बस में 40 से अधिक यात्री सवार बताए जा रहे हैं सल्ट के कूपी के पास चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और बस गहरी खाई में समा गई। दुर्घटना में 15 लोगों की मौत की सूचना आ रही है जानकारी के मुताबिक मृतकों की संख्या में और बढ़ोतरी हो सकती है घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ और पुलिस की टीम व स्थानीय ग्रामीण जुटे हुए हैं बस में करीब 40-50 यात्री बताए जा रहे हैं । गढ़वाल-रामनगर रूट पर सल्ट के पास यह हादसा हुआ है। वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताते हुए अधिकारियों से हादसे की जानकारी ली है राहत बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं दुर्घटना में बस के परखच्चे उड़ गए हैं वही मर्तको की संख्या बढ़कर 20 होने की सूचना मिल रही है सभी घायलों का रामनगर अस्पताल मे उपचार चल रहा है कई घायलों की स्थिति गंभीर है