कालेशन महोत्सव के द्वितीय दिवस पर पौधारोपण सहित कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
लोहाघाट ब्लॉक के प्रसिध्द कालेशन मंदिर में आयोजित चार दिवसीय देवी महोत्सव के दितीय दिवस में प्रातः नित्य पूजन के बाद मंदिर में दुर्गा चालिसा का पाठ किया गया।अपरान्ह में मंदिर में देवदार,बांज,अतीस, के पोधो का रोपण किया गया।क्षेत्र के युवाओं ने स्वच्छता अभियान चलाकर मंदिर परिसर को मनोरम बनाया।रात्रि में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।महोत्सव के मुख्य संयोजक डॉक्टर सुधाकर जोशी ने जानकारी देते हुए बताया तृतीय दिवस में नित्य पूजन के बाद अपरान्ह में जवान उठाई जाएगी,
एवं रात्रि जागरण किया जाएगा,भजन कीर्तन एवं महिलाओं द्वारा देवी के झोड़ों का गायन किया जाएगा।वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य संयोजक डॉ सुधाकर जोशी,पुजारी दीप जोशी एवं मोहन जोशी निक्कू,प्रदीप जोशी,कैलाश जोशी,त्रिलोचन पांडेय,प्रमोद जोशी,गिरिश जोशी,राकेश जोशी,आशुतोष,हिमांशु, लोकेश,चारु चंद्र आदि ने सहयोग किया।