गंगोलीहाट मे पुलिस की सक्रियता से रुकी नाबालिग लड़की की शादी
एसपी पिथौरागढ़ रेखा यादव के द्वारा जिले के समस्त थाना / चौकी प्रभारियो को बाल विवाह पर नज़रें बनाए रखने व कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे एसपी रेखा यादव के निर्देश पर आज गंगोलीहाट पुलिस की सतर्कता और सक्रियता से नाबालिग की शादी को समय पर रोका जा सका। पुलिस की इस तत्परता ने एक गंभीर सामाजिक मुद्दे पर प्रभावी नियंत्रण रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।आज दिनांक 20 अगस्त को पिथौरागढ़ जिले के थाना गंगोलीहाट पुलिस को सूचना मिली कि, हाट कालिका मंदिर गंगोलीहाट में एक नाबालिग लड़की की शादी की तैयारी की जा रही है, सूचना पर मामले का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष गंगोलीहाट हीरा सिंह डांगी ने पुलिस टीम के साथ छापेमारी की और शादी की तैयारी को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाते हुए नाबालिग की शादी को रुकवाया गया एसओ गंगोलीहाट हीरा सिंह डांगी ने जानकारी देते हुए बताया सूचना पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही कर हाट कालिका मंदिर में छापेमारी कर वहां पर मौजूद सभी लोगों से पूछताछ की। पुलिस टीम द्वारा दोनों पक्षों की काउन्सलिंग की गई तथा सम्बन्धित लड़का व लड़की के परिजनो से जानकारी की गई तो उनके द्वारा लड़के की उम्र- 20 वर्ष तथा दस्तावेजों के आधार पर लड़की की उम्र- 16 वर्ष बताई गई। एसओ डांगी ने बताया पुलिस टीम द्वारा दोनों पक्षों को बाल विवाह से सम्बन्धित कानून की जानकारी देते हुए बताया कि नाबालिग की शादी कराना कानूनन अपराध है। जिसके बाद दोनों परिवारों द्वारा अपनी गलती स्वीकार करते हुए बताया कि उन्हें कानून की जानकारी नहीं थी, अब वह दोनों के बालिग होने पर ही उनकी शादी करेंगे, जिस सम्बन्ध में उनके द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया। काउन्सलिंग के पश्चात लड़की को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।एसओ डांगी ने बताया शादी की सभी तैयारियों को तत्काल प्रभाव से रोका गया और नाबालिग लड़की को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। पुलिस ने इस कार्यवाही के दौरान सभी कानूनी प्रोटोकॉल का पालन किया और नाबालिग की सुरक्षा को सुनिश्चित किया। पुलिस प्रशासन ने इस कार्रवाई के जरिए समाज में नाबालिग विवाह की रोकथाम के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है। थानाध्यक्ष गंगोलीहाट ने कहा, “हमारी प्राथमिकता नाबालिग बच्चों की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा करना है। इस प्रकार की घटनाओं की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से हम सुनिश्चित करते हैं कि समाज में कानूनी और नैतिक मानदंडों का पालन हो।”इस प्रयास की सराहना करते हुए, स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की तत्परता और सक्रियता को सराहा है। पुलिस प्रशासन ने भविष्य में भी इस तरह की घटनाओं के प्रति सतर्क रहने और समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प व्यक्त किया है।पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष गंगोलीहाट हीरा सिंह डांगी, अपर उ0नि0 नरेन्द्र पाठक, हेड का0 देश दीपक सिंह,महिला आरक्षी ज्योति कपकोटी, रिक्रूट आरक्षी रवि कुमार, रिक्रूट आरक्षी मनीष चंद्र आदि सामिल रहे।