उत्तराखंडदुर्घटना

लोहाघाट बाराकोट लिंक मोटर मार्ग में मारुति वैन दुर्घटनाग्रस्त चालक गंभीर रूप से घायल हायर सेंटर किया गया रेफर

रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

लोहाघाट बाराकोट लिंक मोटर मार्ग में मारुति वैन दुर्घटनाग्रस्त चालक गंभीर रूप से घायल हायर सेंटर किया गया रेफर

शुक्रवार देर रात 11:30 बजे के लगभग लोहाघाट से बाराकोट को जा रही मारुति वैन संख्या यूके 04 TA 8191 मरोड़ा खान से आगे बाराकोट लिंक मोटर मार्ग में अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई लोहाघाट थाने के एसओ मनीष खत्री ने बताया वैन दुर्घटनाग्रस्त होकर बाराकोट लिंक मोटर मार्ग से

गिरकर लोहाघाट पिथौरागढ़ एनएच में जा गिरी दुर्घटना में वाहन चालक दीपक सिंह अधिकारी उम्र 31 वर्ष S/O स्वर्गीय सुरेश सिंह अधिकारी निवासी काकड जिंदी गंभीर रूप से घायल हो गया एसओ खत्री ने बताया देर रात दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम एसआई प्रेम बर्फाल के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची और पुलिस टीम के द्वारा 108 के जरिए घायल चालक को लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय भेजा गया

जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल चालक को हायर सेंटर भेज दिया गया है चालक के सर पर गंभीर चोटे आई है दुर्घटना में वाहन के परखच्चे उड़ गया तथा दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है कुल मिलाकर लोहाघाट पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए भारी बारिश के बीच घायल चालक का सफल रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button