लोहाघाट नगर के प्रसिद्ध व्यापारी व भाजपा नेता दीपक ओली को मातृ शोक/सीएम धामी ने जताया दुःख
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹


नगर के प्रसिद्ध व्यापारी व भाजपा नेता दीपक ओली को मातृ शोक
लोहाघाट के प्रसिद्ध व्यापारी व भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक ओली की माता बची देवी पत्नी स्वर्गीय चेतराम ओली का रविवार शाम को उनके स्टेशन बाजार आवास में निधन हो गया वह पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थी उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई उनका अंतिम संस्कार सोमवार सुबह प्रसिद्ध रामेश्वर घाट में किया जाएगा बची देवी अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई है उनके निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुःख जताते हुए परिजनों को ढाढस बधाया वहीं उनके पैतृक गांव सुई व क्षेत्र वासियों तथा ,केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ,पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल मेहरा जिला पंचायत प्रशासक, ज्योतिराय व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया, महासचिव विवेक ओली ,सतीश मुरारी ,सतीश पांडे, गोविंद वर्मा , भूपाल सिंह मेहता ,उपाध्यक्ष दिनेश सूतेरी ,नवीन मुरारी ,राजू गढ़कोटी ,जीवन गहतोरी ,विनोद गोरखा , नवीन कनौजिया ,राजू भैया ,गिरधर सिंह अधिकारी, नरेश कनौजिया सहित कई लोगों वह समस्त व्यापारियों ने दुख जताया है