मडलक के मयंक बने चार्टर्ड अकाउंटेंट
मूल रूप से लोहाघाट ब्लॉक के नेपाल सीमा से लगे मडलक निवासी मयंक धामी ने चार्टर्ड अकाउंट की परीक्षा पास की है दिल्ली के बदरपुर में व्यवसाय करने वाले कुंवर सिंह धामी के होनहार पुत्र मयंक धामी ने चार्टर्ड अकाउंट की परीक्षा पास कर पूरे लोहाघाट और सीमांत क्षेत्र को गौरवानित किया है तथा युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है मालूम हो मयंक के मामा आनंद पुजारी लोक निर्माण विभाग में कार्यरत है वहीं क्षेत्र के प्रमुख राज्य आंदोलनकारी राजू गरकोटी सहित क्षेत्रीय लोगों ने मयंक के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी है