लोहाघाट:सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में ली जाएगी महिलाओं की माप लेडीज टेलरों पर हिंदू संगठनों ने लगाए थे छेड़खानी के आरोप अनिवार्य रूप से लगाने होंगे सीसीटीवी
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹
![](https://kalikumaunkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/IMG_20241118_094037-780x470.jpg)
![](https://kalikumaunkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/IMG_20241118_094037-780x470.jpg)
सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में ली जाएगी महिलाओं की माप लेडीज टेलरों पर हिंदू संगठनों ने लगाए थे छेड़खानी के आरोप अनिवार्य रूप से लगाने होंगे सीसीटीवी
बीते दिनों विहिप नगर अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में बजरंग दल व विहिप कार्यकर्ताओं ने नगर में लेडिज टेलरों के द्वारा कपड़े सीने आने वाली महिलाओं की माप लेने के दौरान छेड़खानी करने के गंभीर आरोप लगाते हुए एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट को ज्ञापन दिया था ज्ञापन में महिलाओं की माप लेने के लिए लेडिज टेलरो की दुकान में महिला मास्टर को रखने की मांग की थी इसके बाद पुलिस ने 15 नवंबर तक नगर के सभी लेडिज टेलरो को दुकान में अनिवार्य रूप से महिला मास्टर रखने के नोटिस दिए थे नोटिस मिलते ही लेडीज टेलरों में हड़कंप मच गया और उन्होंने महिलाओं की माप लेनी छोड़ दी थी सोमवार को नगर के सभी लेडिज टेलर व्यापार मंडल से मिले जिसके बाद व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया के द्वारा प्रशासन से वार्ता की जिसके बाद सभी लेडिज टेलरों की दुकान में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिए गए हैं सीसीटीवी न लगाने पर होगी कार्यवाही
जिस पर सभी लेडिज टेलरो ने हामी भरी है लेडीज टेलरों ने सभी महिलाओं से कपड़े सिलाने दुकान में आने के लिए घर से नाप के लिए पुराने कपड़े लाने की अपील की है वही विहिप नगर अध्यक्ष अमित शाह ने सरकार से कानून बनाकर लेडिज टेलरो की दुकानो में महिलाओं की माप लेने के लिए महिला मास्टर रखने की मांग की है साथ ही प्रशासन से नगर की नाईयों की दुकानों व नाइयों का सत्यापन करने की मांग की है तथा सत्यापन न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है वहीं महिलाओं ने भी प्रशासन के इस कदम की सराहना की है वहीं अधिकांश महिलाओं के द्वारा भी नाप के लिए लेडिज मास्टर रखने की मांग की है