लोहाघाट:सब्जी व शराब की दुकानों में रेट लिस्ट लगाने की मांग को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹
सब्जी व शराब की दुकानों में रेट लिस्ट लगाने की मांग को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन
लोहाघाट में आसमान छूते सब्जी के दामों में रोक लगाने व शराब की दुकान में ओवर रेटिंग रोकने के लिए रेट लिस्ट लगाने की मांग को लेकर लोहाघाट के समाज सेवी राजेंद्र पुनेठा( राजू भैया )ने एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट को ज्ञापन दिया तथा सब्जी के दामों में लगाम लगाने तथा सब्जी और शराब की दुकानों में रेट लिस्ट लगाने की मांग की राजू भैया ने बताया खटीमा ,टनकपुर क्षेत्र में सब्जी व फल यहां से आधे दामों में बिक रहे हैं लोहाघाट में सब्जियों व फलों को कई महंगे दामों में बेचा जा रहा है जिस कारण स्थानीय लोगों को काफी आर्थिक बोझ पड़ रहा है गरीब लोगों ने सब्जी लेना तक बंद कर दिया है
राजू भैया ने एसडीएम लोहाघाट व तहसीलदार लोहाघाट से सब्जी व शराब के दामों में लगाम लगाते हुए शराब व सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट चश्पा करने की मांग की है मामले का संज्ञान लेते हुए एसडीएम लोहाघाट ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है