वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर लोहाघाट में पूर्व सैनिक उतरे सड़कों पर राष्ट्रपति के नाम भेजा ज्ञापन
रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट
वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर सड़कों में गरजे पूर्व सैनिक राष्ट्रपति के नाम भेजा ज्ञापन
लोहाघाट में जिले के पूर्व सैनिकों ने अपनी वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर पूर्व सैनिक संगठन लीग के जिला अध्यक्ष कैप्टन आर एस देव के नेतृत्व में नगर के सैनिक विश्राम गृह से लेकर एसडीएम कार्यालय तक केंद्र सरकार व अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला तथा एसडीएम के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति, रक्षा मंत्री व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया
पूर्व सैनिक लीग संगठन जिला अध्यक्ष कैप्टन आर एस देव ने बताया कि पूर्व सैनिकों की चार प्रमुख मांगे वन रैंक वन पेंशन की विसंगति , एमएसपी की विसंगति ,विकलांग पेंशन की विसंगतियों तथा पारिवारिक पेंशन की विसंगतियों को सरकार जल्द से जल्द दूर करें उन्होंने कहा जिन सैनिकों ने देश की रक्षा में अपनी जान की परवाह न करते हुएअपनी ड्यूटी निभाई ,कई सैनिकों ने देश के लिए अपना बलिदान दिया तथा कई सैनिक विकलांग हुए
आज उन सैनिकों व उनके परिवारों के साथ सरकार अन्याय व भेदभाव कर रही है पूर्व सैनिक इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे कैप्टन देव ने कहा क्या फौज सिर्फ अधिकारियों से चलती है सैनिको का योगदान कुछ नहीं होता है जो सरकार सैनिक व अफसर के बीच इतना भेदभाव कर रही है पूर्व सैनिकों ने कहा अगर सरकार ने जल्द से जल्द इन चार बिंदुओं की विसंगतियों को दूर नहीं किया तो सभी पूर्व सैनिक 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा सरकार को सबक सिखाएंगे उन्होंने कहा सरकार पूर्व सैनिकों की मांगों को तत्काल मानती है
तो पूर्व सैनिक सरकार के साथ खड़े हैं उन्होंने कहा सैनिक अपना हक मांग रहे हैं भीख नहीं पूर्व सैनिकों ने कहा सरकार अधिकारियों के झांसे में ना आए और पूर्व सैनिकों को उनका हक दे वेतन विसंगति को दूर करें प्रदर्शन करने में कैप्टन रघुवीर, पूरन सिंह, सुरेंद्र सिंह कैलाश सिंह देव, चंद्र बल्लभ ,इंदर सिंह, महिपाल सिंह अजय उपरेती,चंद्रशेखर बगौली ,जीत सिंह , एनके पुनेठा सहित कई पूर्व सैनिक मौजूद रहे