उत्तराखंड

चंपावत:मध्यगंगोल में मेधावी छात्रों को किया गया पुरस्कृत।

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

मध्यगंगोल में मेधावी छात्रों को किया गया पुरस्कृत।

राजकीय इंटर कॉलेज मध्यगंगोल में बाल दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य राकेश जोशी की अध्यक्षता एवं चन्द्रशेखर टिटगांई के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में मेधावी छात्र छात्राओं को स्व0 एल0एम0 भट्ट स्मृति छात्रवृत्ति का वितरण किया गया। छात्रवृत्ति वितरण समारोह में पूर्व विद्यार्थियों के साथ साथ वर्तमान में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया, जिसमें अंकुर भट्ट,अनिल माहरा, मनीष माहरा,हिमानी, शुभम सिंह माहरा, तनुजा देऊ, अंकिता देऊ, मोहित चंद्र, सलोनी माहरा, टीना,दीक्षा, सोनी, अलका कोहली, हिमांशु बोहरा, रितिक सिंह, दिया माहरा,

सुमित माहरा, प्रकाश सिंह, विपुल सिंह को एक-एक हजार प्राची माहरा, मानवी माहरा, आशीष गहतोड़ी दीपांशु सिंह माहरा बबीता भट्ट अंकित माहारा को पांच-पांच सौ रु0 पुरस्कार स्वरूप दिए गए। यह छात्रवृत्ति ग्राम सभा सिरतोली निवासी हाईकोर्ट नैनीताल के अधिवक्ता विजय भट्ट द्वारा अपने स्वर्गीय पिता एल0एम0 भट्ट की स्मृति में विद्यालय को एक मुस्त धनराशि दी गई थी, जिससे प्राप्त ब्याज से प्रतिवर्ष मेधावी छात्र-छात्राओं को विद्यालय द्वारा पुरस्कृत किया जाता है । बाल दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय स्टाफ की तरफ से सभी छात्र-छात्राओं के लिए सामुहिक भोज का आयोजन किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश जोशी, वरिष्ठ शिक्षक जगत सिंह सामन्त द्वारा सभी छात्र-छात्राओं से अपनी ऊर्जा को सदैव स्वयं के भविष्य निर्माण एवं समाज को प्रेरित करने वाले सकारात्मक कार्यों में प्रयोग करने का आवाहन किया। कार्यक्रम में रमेश गड़कोटी, करन सिंह, कैलाश उपाध्याय, स्वाति शर्मा, ,सुनीता भंडारी उपस्थित रहे।


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!