आंदोलनउत्तराखंड

चंपावत:मांगों को लेकर मिनिस्टीरियल कर्मियों ने विरोध जताते हुए हाथों में बांधी काली पट्टी जिले भर में हुए प्रदर्शन

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

मांगों को लेकर मिनिस्टीरियल कर्मियों ने विरोध जताते हुए हाथों में बांधी काली पट्टी जिले भर में हुए प्रदर्शन

चंपावत जिले में बुधवार 20 नवंबर को शिक्षा विभाग के मिनिस्ट्रियल कार्मिकों ने एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन नैनीताल के आवाहन में अपनी सत्रह सूत्रीय मांगों को लेकर हाथ में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। संगठन के जनपदी अध्यक्ष नागेंद्र जोशी का कहना है कि विभाग लंबे समय से कार्मिकों की मांगों को अनसुनी कर रहा है। जिससे कई छोटे-छोटे प्रकरण लंबित हो रहे हैं जिसका खामियाजा कार्मिकों को भुगतना पड़ रहा है, इसलिए विभाग यदि अभी भी उनकी मांगों को अनसुनी करता है तो समस्त कार्मिक उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विभाग एवं सरकार की होगी। मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संगठन के सचिव हिमांशु मुरारी के नेतृत्व में जीवन चंद्र ओली, लोचन त्रिपाठी, कैलाश नाथ महंत, शोवन सिंह, मालविका पंत, महेंद्र नाथ, मनोहर लाल, सुरेंद्रनाथ, विकास वर्मा, गोपाल प्रसाद, धनंजय चौड़ाकोटी, रविंद्र सिंह चंदेल, नवल कालाकोटी, विमला जोशी, संदीप मेहता, हिमांशु कॉलोनी, दिनेश भट्ट, पंकज सैनी, कंचन कुमारी ने विरोध प्रदर्शन किया।

उप शिक्षा/ खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय लोहाघाट में दिनेश नाथ के नेतृत्व में जितेंद्र कुमार, विपिन जोशी, मंजू गोस्वामी, ललित मोहन पाण्डेय,हर्षित धौनी ने विरोध प्रदर्शन किया।उप शिक्षा /खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पाटी में प्रमोट टम्टा के नेतृत्व में बृजेश पांडे, ललित मोहन भट्ट,प्रियांशु गहतोड़ी, दीपक कुमार, सीतांशु त्रिपाठी ने विरोध प्रदर्शन किया।उप शिक्षा/खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय चंपावत में राघवेंद्र यादव के नेतृत्व में वीरेंद्र तड़ागी,उमेश देवलाल, वीरेंद्र पवार, सुधीर राणा, निर्मला भट्ट, रीता देउपा, बबली राणा ने विरोध प्रदर्शन किया। उप शिक्षा/ खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बाराकोट में संगठन के जनपदी अध्यक्ष नगेंद्र जोशी के नेतृत्व में सुरेश भट्ट, हिम्मत सिंह,शुभम जोशी, गणेश दत्त जोशी ने विरोध प्रदर्शन किया। इसके अलावा जनपद के विभिन्न विद्यालयों में भूपेंद्र सिंह देव ताऊ, किरन् जोशी, हेमंत कुमार, सूरज तड़ागी, पप्पू चंद, मानस मेहरा, विक्रम सिंह, हैदर अली, बहादुर रावत,पंकज जोशी, दीपा दानू, सूरज बिष्ट, संजय कुमार, मनोज कुमार मौर्य, संतोष प्रजापति, बबीता कालाकोटी, नीरज रावत, मुकेश जोशी, रविंद्र शाह के साथ-साथ समस्त विद्यालयों के मिनिस्ट्रियल कार्मिकों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर विभाग एवं सरकार के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की।


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!