उत्तराखंडगुमशुदा

लोहाघाट:गुमदेश क्षेत्र से नाबालिग किशोरी लापता पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज़ 

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

गुमदेश क्षेत्र से नाबालिग लापता पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज़

लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत गुंमदेश क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग किशोरी अचानक लापता हो गई परिजनों के मुताबिक नाबालिग किसी बात पर नाराज हो गई थी परिजनों के द्वारा नाबालिग  की जगह-जगह तलाश की गई पर कोई सुराग नहीं लग पाया इसके बाद परिजनों ने पंचेश्वर कोतवाली में नाबालिग की गुमशुदगी दर्ज की गई शुक्रवार को पंचेश्वर कोतवाली के एसओ हेमंत सिंह कठेत ने बताया गुरुवार को क्षेत्र की एक नाबालिग किशोरी बिना बताए घर से लापता हो गई जिसकी तहरीर परिजनों के द्वारा दी गई है एसओ ने बताया तहरीर मिलने पर पुलिस के द्वारा नाबालिग की तलाश की जा रही है तथा अज्ञात के खिलाफ 140(3)बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है मामले की जांच अपर उप निरीक्षक हीरालाल वर्मा के द्वारा की जा रही है एसओ ने बताया नाबालिग की तलाश शुरू कर दी गई है नाबालिग के फोटो सरहदीय जनपदों व जिले के अन्य थानों में सर्कुलेट कर दिए गए हैं तथा सर्विलेंस सेल को भी अलर्ट कर दिया गया है उन्होंने कहा जल्द नाबालिग को तलाश कर लिया जाएगा


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!