लोहाघाट क्षेत्र से नाबालिग छात्र लापता चंपावत में लावारिस हालत में मिली बाइक पुलिस जुटी तलाश में
लोहाघाट के बिसुंग क्षेत्र का एक नाबालिग छात्र 6 सितंबर को अपने घर से चंपावत मे अपनी बुआ के घर जाने की बात कह कर अपनी बाइक से निकला इसके बाद वह वापस घर नहीं पहुंचा जिसके बाद परिजनों के द्वारा उसकी जगह-जगह तलाश की गई उसकी बाइक फुंगर चौकी के पास लावारिस हालत में मिली जिसके बाद घबराए परिजनों के द्वारा कल 7 सितंबर की रात को चंपावत कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई चंपावत कोतवाल प्रताप सिंह नेगी ने बताया परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने धारा 140(3 ) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है तथा छात्र की तलाश के लिए टीम भेजी गई है उन्होंने कहा जल्द छात्र को तलाश कर लिया जाएगा पुलिस के हाथ कुछ महत्वपूर्ण सुराग लगे हैं मामले की जांच एसआई नरेंद्र सिंह के द्वारा की जा रही है