उत्तराखंडपुलिस

चंपावत: रीठासाहिब क्षेत्र से लापता युवती सहारनपूर (यूपी) से बरामद  

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

रीठासाहिब क्षेत्र से लापता युवती सहारनपूर (यूपी) से बरामद

एसपी चंपावत अजय गणपती के निर्देश तथा सीओ चम्पावत बंदना बर्मा के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत से गुमशुदा बालक/बालिकाओं की ढुढ़खोज कर परिजनों के सुपुर्द कराये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।एसपी के निर्देश पर 06.05.2024 जनपद चम्पावत के थाना रीठासाहिब क्षेत्र से एक 21 वर्षिय युवती अपने परिजनों को बिना बताए कही चली गई थी । परिजनों द्वारा काफी ढूंढखोज करने के बाद भी जब उक्त युवती का कोई पता नहीं चला तो उनके परिजनों द्वारा थाना रीठासाहिब में इसकी सूचना दी गई। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना रीठासाहिब में मु0अ0सं0 08/2024 अन्तर्गत धारा 365 भादवि* पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 तेज कुमार, थाना ऱीठासाहिब के सुपुर्द की गयी।  पुलिस टीम द्वारा सूचना मिलते ही गुमशुदा की तलाश हेतु क्षेत्र में गहन चैकिंग अभियान चलाते हुए सुरागरसी-पतारसी कर मुखबिरखास को सतर्क किया गया, साथ ही डीसीआरबी के माध्यम से सरहदीय जनपदों व राज्यों को पोस्टर व पम्पलेट के माध्यम से सूचना प्रेषित की गई तथा सर्विलांस सैल के माध्यम से भी तकनीकी सहायता व जानकारी एकत्र की गई।  पुलिस टीम द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए तथा गैर जनपद और राज्यों की पुलिस से संपर्क करते हुए व मोबाइल सर्विलांस की मदद से उक्त लड़की को ट्रेस किया गया तो उसका शेरपूर, निकट बिहारीगढ़, तहसील देहत, जिला सहारनपूर, उत्तर प्रदेश में होना प्रकाश में आने पर पुलिस टीम द्वारा सहारनपूर, उत्तर प्रदेश राज्य में जाकर उक्त गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।

पुलिस टीम मे उ0नि0 तेज कुमार, थाना रीठासाहिब ,कानिo मुस्तफा अंसारी, थाना रीठासाहिब,कानि0 विनोद जोशी, सर्विलांस शामिल रहे


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button