

दिल्ली से लापता युवती को लोहाघाट से बरामद कर लोहाघाट पुलिस ने दिल्ली पुलिस के हवाले किया
दिल्ली के द्वारका जिले के थाना छाबला से एक युवती बीते दिनों अचानक लापता हो गई थी युवती के पिता के द्वारा थाना छाबला( नई दिल्ली)में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी दिल्ली पुलिस द्वारा की गई तहकीकात में युवती की लोकेशन लोहाघाट क्षेत्र में पाई गई सोमवार को लोहाघाट थाने के एसएचओ अशोक कुमार ने बताया लोकेशन के आधार पर दिल्ली पुलिस ने लोहाघाट पुलिस से संपर्क किया जिसके बाद एसएचओ लोहाघाट अशोक कुमार के नेतृत्व में लोहाघाट पुलिस ने युवती की ढूंढ खोज शुरू की रविवार शाम को युवती को पुलिस ने वीर कालू सिंह चौराहे के पास से घूमते हुए बरामद किया एसएचओ ने कहा युवती की सकुशल बरामदगी की सूचना पर दिल्ली पुलिस युवती के परिजनों के साथ लोहाघाट पहुंची तथा सोमवार को युवती को दिल्ली पुलिस व उसके परिजनों के सुपर्द कर दिया गया वहीं युवती के परिजनों ने लोहाघाट पुलिस को धन्यवाद दिया