चंपावत जिला पत्रकार संगठन की मासिक बैठक का हुआ आयोजन विभिन्न बिंदुओं पर हुई चर्चा
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹
चंपावत जिला पत्रकार संगठन की मासिक बैठक का हुआ आयोजन विभिन्न बिंदुओं पर हुई चर्चा
चंपावत जिला मुख्यालय में सोमवार को देवभूमि टूडे कार्यालय में चंपावत जिला पत्रकार संगठन की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान बैठक में पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। जिला पत्रकार संगठन के जिला अध्यक्ष चंद्रबल्लभ ओली की अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार सतीश जोशी के संचालन में एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें ऑनलाइन और ऑफ लाइन जुड़े जिले के सभी पत्रकारो ने अपने अपने विचार रखे। इस दौरान पत्रकारों को आर्थिक सहायत, पत्रकार उत्पीड़न, पत्रकार बीमा, परिचय पत्र दिए जाने सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। बीते दिनों हुई बैठक में मुख्यमंत्री आर्थिक सहायत को लेकर चर्चा की गई थी। जिसके बाद अधिकांश लोग जिन्होंने आर्थिक सहायत के लिए आवेदन किया था उनको आर्थिक सहायता प्रदान हो चुकी है। जिसके लिए सभी साथियों ने संगठन का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान बैठक में वरिष्ठ पत्रकार चंद्रशेखर जोशी, विनोद चतुर्वेदी, नवीन देऊपा, कोषाध्यक्ष दिनेश भट्ट, लक्ष्मण बिष्ट, गिरीश बिष्ट, जगदीश तिवारी, मोहन जोशी, भगवान राम, आबिद सिद्दीकी , ललिल मोहन गहतोड़ी, दीपक धामी, रविन्द्र धामी, कुंदन सिंह बिष्ट, सुरेश गड़कोटी, प्रकाश भट्ट, नवनीत गहतोड़ी, जगदीश राय, नवल जोशी, शंकर जोशी, राजीव मुरारी सहित अन्य लोग ने अपने अपने विचार रखे।