सहायक महाप्रबंधक के लिखित आदेश पर रोडवेज कर्मियों का आंदोलन स्थगित
उत्तराखंड परिवहन निगम के लोहाघाट डिपो के सहायक महाप्रबंधक धीरज वर्मा के द्वारा बीते दिनो एक आदेश जारी किया था आदेश में रोडवेज के चालक परिचालकों को निर्देशित करते हुए कहा गया लोहाघाट से टनकपुर के बीच के ढाबों में वाहन न रोकने ,दिल्ली से रात्रि 8:00 बजे के बाद वाहनों का संचालन करने तथा टनकपुर बस स्टैंड में 15 मिनट से ज्यादा वाहन न रोकने के निर्देश दिए गए थे सहायक महाप्रबंधक के इन आदेश से रोडवेज कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया था रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले रोडवेज कर्मियों ने 16 नवंबर से आंदोलन की चेतावनी दी थी शुक्रवार को रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के संयोजक महिपाल सिंह व प्रांतीय नेता सूरज भान ने बताया सहायक महाप्रबंधक के द्वारा दिए गए आदेश से समस्त रोडवेज कर्मियों में आक्रोश है आदेश के खिलाफ रोडवेज कर्मियों ने 16 नवंबर को एक दिनी धरना प्रदर्शन तथा 18 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया था उन्होंने बताया मामले को लेकर 14 नवंबर को सहायक महाप्रबंधक से हुई वार्ता विफल हुई थी जिसके बाद आज 15 नवंबर को फिर से वार्ता हुई जिसमें सहायक महाप्रबंधक के द्वारा लिखित आदेश जारी करते हुए अग्रिम आदेशों तक संचालन पूर्व की भांति जारी रखने तथा मंडलीय प्रबंधक से वार्ता करने का आश्वासन दिया है महिपाल सिंह ने बताया सहायक महाप्रबंधन के लिखित आदेश के बाद 16 नवंबर से होने वाले आंदोलन को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है साथ ही उन्होंने कहा अगर रोडवेज कर्मियों पर जबरन इस प्रकार के आदेश थोपे गए तो रोडवेज कर्मी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी रोडवेज प्रबंधन की होगी बैठक में महिपाल सिंह, मधुसूदन जोशी, अमर सिंह ,सूरजभान ,कैलाश मुरारी, जगदीश चंद्र जोशी आदि मौजूद रहे