उत्तराखंडआग

नैनीताल:जंगलों की आग बुझाने के लिए वायुसेना ने संभाला मोर्चा हेलीकॉप्टर से धधकते जंगलों में डाला पानी 

रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

जंगलों की आग बुझाने के लिए वायुसेना ने संभाला मोर्चा हेलीकॉप्टर से धधकते जंगलों में डाला पानी

आजकल प्रदेश के जंगल आग से धधक रहे हैं जिस कारण जंगलों को व वन्य जीवों काफी नुकसान पहुंच रहा है लेकिन सीमित संसाधनों के चलते वन विभाग आग पर काबू पाने में नाकाम नजर आ रहा है अब जंगलों में लगी आग बुझाने के लिए वायु सेना वन विभाग की मदद के लिए आगे आई है।वन विभाग ने नैनीताल जिले जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर का सहारा लिया है। हेलीकॉप्टर ने भीमताल झील से पानी भरकर जंगलों में पानी डालने का काम करना शुरू कर दिया है। वायुसेना के M 17 हेलीकॉप्टर ने भीमताल झील से पानी भरकर नैनीताल के जंगलों में लगी आग पर छीरकाव किया। विभागीय अधिकारियों ने बताया हेलीकॉप्टर के द्वारा अभी तक तीन बार झील से पानी भरकर जंगलों में लगी आग पर डाला गया है।


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button