जंगलों की आग बुझाने के लिए वायुसेना ने संभाला मोर्चा हेलीकॉप्टर से धधकते जंगलों में डाला पानी
आजकल प्रदेश के जंगल आग से धधक रहे हैं जिस कारण जंगलों को व वन्य जीवों काफी नुकसान पहुंच रहा है लेकिन सीमित संसाधनों के चलते वन विभाग आग पर काबू पाने में नाकाम नजर आ रहा है अब जंगलों में लगी आग बुझाने के लिए वायु सेना वन विभाग की मदद के लिए आगे आई है।वन विभाग ने नैनीताल जिले जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर का सहारा लिया है। हेलीकॉप्टर ने भीमताल झील से पानी भरकर जंगलों में पानी डालने का काम करना शुरू कर दिया है। वायुसेना के M 17 हेलीकॉप्टर ने भीमताल झील से पानी भरकर नैनीताल के जंगलों में लगी आग पर छीरकाव किया। विभागीय अधिकारियों ने बताया हेलीकॉप्टर के द्वारा अभी तक तीन बार झील से पानी भरकर जंगलों में लगी आग पर डाला गया है।