डीएम चंपावत नरेंद्र सिंह भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 14 अप्रैल को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का चंपावत के ग्राम नरसिंहडांडा में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर राजस्व , विकास , स्वास्थ्य विभाग ,जल संस्थान, कृषि , उद्यान , सहकारिता एवं समाज कल्याण विभाग को निर्देशित किया कि उक्त कार्यक्रम में अपने-अपने विभागों से विभागीय स्टॉल लगाने के निर्देश दिए गए हैं इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री के भ्रमण के मद्देनजर विभिन्न आवश्यक तैयारियां के संबंध में विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। वही सीएम के दौरे को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है