उत्तराखंड

लोहाघाट महाविद्यालय में राष्ट्रीय सद्भावना अभियान एवं एनसीसी डे का संयुक्त रूप से भव्य आयोजन l राष्ट्रीय एकता एवं सद्भावना अभियान में स्वामी विवेकानन्द की प्रेरणाएँ सबसे आगे  

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

राष्ट्रीय एकता एवं सद्भावना अभियान में स्वामी विवेकानन्द की प्रेरणाएँ सबसे आगे

स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट में मंगलवार को राष्ट्रीय सद्भावना अभियान एवं एनसीसी डे का संयुक्त रूप से भव्य आयोजन किया गया l भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अंर्तगत स्वायत निकाय के रूप में स्थापित साम्प्रदायिक सद्भावना प्रतिष्ठान के तहत पूरे देश में 19 नवम्बर से 25 नवम्बर तक एकता, सद्भावना एवं झंडा दिवस के रूप में चलाया जाता है l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आनन्द सिंह अधिकारी निदेशक/समाजसेवी, बीईटीएम लोहघाट के प्रतिनिधि दिनेश सिंह बिष्ट रहे l जिन्होंने स्वामी विवेकानन्द जी की 75 मूर्ति प्रतिभागी छात्रों को निजी तौर पर भेंट की बिष्ट ने कहा आज महाविद्यालय आकर विद्यार्थियों की विभिन्न प्रतिभाएँ देखकर साक्षात स्वामी विवेकानन्द जी जैसा छात्रों को बनते हुए देखना चाहते थे महाविद्यालय आकर देखने को मिला उन्होंने प्राचार्य डॉ. संगीता गुप्ता एवं आयोजकों का आभार व्यक्त किया l कार्यक्रम की अध्यक्षता, प्राचार्य डॉ. संगीता गुप्ता ने कहा की एनसीसी में श्रेष्ठ स्थान में रहे एवं राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भावना में प्रतिभाग करने वाले सभी को बधाई दी जिनसे महाविद्यालय का राष्ट्रीय, राज्य एवं जिले स्तर पर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है    कार्यक्रम में संयोजक, संयुक्त रूप में डॉ. प्रकाश लखेड़ा एवं डॉ. कमलेश शक्टा रहे l कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप में प्रियंका एवं योगिता प्रथोली द्वारा किया गया l

भाषण प्रतियोगिता, विषय-भारत में राष्ट्रीय एकता और सद्भावना में विवेकानन्द की प्रेरणाएँ जिसमें -प्रथम छह पुरस्कार – अंकिता चौबे, भावना चौहान, कुमकुम अधिकारी, शाहनवाज, अखिल राय, ऋचा कर्नाटक रहे l एकल गान प्रतियोगिता, विषय – देश भक्ति गीत, जिसमें – प्रथम छह पुरस्कार- किरन कलाकोटी, कोमल विश्वकर्मा, मनीषा कलाकोटी, शोभा कलाकोटी, भावना भट्ट, भावना कारायत रहे, निबंध प्रतियोगिता, विषय- वर्तमान भारत में राष्ट्रीय एकता और सद्भावना में बाधाएँ, जिसमें प्रथम दस पुरस्कार- अर्जित राय, शहनवाज, कुमकुम अधिकारी, राहुल सिंह बिष्ट, आँचल मनराल, प्रियांका बगौली, ममता धामी, मोनिका बोहरा, काजल कापड़ी एवं नेहा रही lपोस्टर प्रतियोगिता, विषय-राष्ट्रीय एकता और सद्भावना, जिसमें प्रथम दस-पुरस्कार – अंकिता चौबे, दीपा आर्य, आँचल मनराल, दीपिका पाण्डे, मोनिका बोहरा, श्वेता वर्मा, अनीता, नमता धौनी, काजल कापड़ी, साक्षी विश्वकर्मा रही l कार्यक्रम में  डॉ. अपराजिता, डॉ. रेखा जोशी, डॉ. बृजेश ओली, डॉ. दिनेश व्यास, डॉ. रवि सनवाल, डॉ. रुचिर जोशी, डॉ. महेश त्रिपाठी, डॉ. दिनेश राम, डॉ. नीरज कांडपाल, डॉ. स्वाति जोशी, डॉ. स्वाति बिष्ट, डॉ. ममता बिष्ट, डॉ. भगत लोहिया, डॉ. भूप सिंह धामी, डॉ. चंद्रकला, डॉ. सरोज यादव, डॉ. शांति, डॉ. मयूर बगड़वाल, डॉ. सरस्वती भट्ट, श्री मुकेश कुमार भट्ट, श्रीमती चन्द्रा जोशी, श्रीमती मीना मेहता, छात्र संघ से समस्त पदाधिकारीगण तथा समस्त ऑफिस स्टाफ एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे ।


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!