रिपोर्ट: साहबराम : भारत में किस रेट पर मिलेगी iPhone 17 सीरीज, देश या विदेश कहां मिलेगा सबसे सस्ता ?

Editor
Sat, Sep 13, 2025
Apple ने 9 सितंबर, 2025 को नई iPhone 17 Series को लॉन्च कर दिया है। नई सीरीज में कंपनी ने iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max के अलावा अब तक का सबसे पतला iPhone iPhone 17 Air लॉन्च किया है।
भारत में 12 सिंतबर से iPhone 17 सीरीज के सभी मॉडल्स- iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone Air की प्री-बुकिंग शुरू होगी। इन iPhones को देश में 19 सितंबर से offline व online रिटेलर्स पर खरीदारी के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। iPhone 17 Series
आपको बता दें कि इस साल ऐप्पल ने iPhone 17 Series के सभी मॉडल्स की कीमत में इजाफा कर दिया है। स्टैंडर्ड iPhone 17 की कीमत 82,900 रुपये से शुरू होती है जबकि iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max की कीमत क्रमशः 1,34,900 रुपये और 1,49,900 रुपये से शुरू होती है। iPhone 17 Series
मॉडल भारत (INR) USD यूएई /दुबई (AED) यूके (GBP) वियतनाम (VND)
iPhone 17 ₹82,900 $799 AED 3,399 £799 ₫39,024,960
iPhone Air ₹119,900 $999 AED 4,299 £999 ₫31,999,000
iPhone 17 Pro ₹134,900 $1,099 AED 4,699 £1,099 ₫34,999,000
iPhone 17 Pro Max ₹149,900 $1,199 AED 5,099 £1,199 ₫37,999,000
भारतीय रुपये में कीमत
(लगभग सितम्बर 2025 की विनिमय दर का इस्तेमाल करते हुए: $1 = ₹88.24, AED 1 = ₹24.03, £1 = ₹110, ₫1 = ₹0.0033) iPhone 17 Series
मॉडल भारत (INR) यूएस → भारतीय रुपया यूएई /दुबई → INR यूके → INR वियतनाम → INR
iPhone 17 ₹82,900 ₹70,500 ₹81,700 ₹87,900 ₹128,800
iPhone Air ₹119,900 ₹88,200 ₹103,300 ₹109,900 ₹105,400
iPhone 17 Pro ₹134,900 ₹97,000 ₹113,000 ₹120,900 ₹115,500
iPhone 17 Pro Max ₹149,900 ₹105,800 ₹122,500 ₹131,900 ₹125,400
Disclaimer: इस सभी कीमत को देखकर आप अनाज लगा सकते है की किस देश में फोन सस्ता या महंगा मिल रहा है। iPhone 17 Series सभी विदेशी कीमतों को लगभग सितम्बर 2025 की विनिमय दरों का उपयोग करके भारतीय रुपये में बदला गया है, लेकिन दैनिक विदेशी मुद्रा उतार-चढ़ाव के अनुसार अलग हो सकती है।