रिपोर्ट: साहबराम : Gold-Silver Price: सोने चांदी की कीमतों में आया बड़ा उछाल, देखें आज के ताजा भाव

Editor
Mon, Sep 1, 2025
Gold-Silver Price: सोने चांदी के ताजा भाव जारी हो गए है, आइए जानते है आज सोने चांदी की कीमतों में कितना बदलाव आया है। पिछले लगातार कुछ दिनों से सोने चांदी के रेटों में उतार चढ़ाव आ रहा है।
सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार, आज सोमवार को बाजार बंद होने तक 24 कैरेट के सोने की कीमत बढ़कर 104493 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चांदी की कीमत बढ़कर 122800 रुपये प्रति किलो हो गई।
आज का सोने-चांदी का भाव इस प्रकार है
शुद्धता सुबह दोपहर शाम का रेट
सोना 24 कैरेट 102388 रुपये 104792 रुपये 104493 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 23 कैरेट 101978 रुपये 104372 रुपये 104075 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 22 कैरेट 93787 रुपये 95990 रुपये 95716 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 18 कैरेट 76791 रुपये 78594 रुपये 78370 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 14 कैरेट 59897 रुपये 61303 रुपये 61128 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी 999 117572 रुपये 123250 रुपये 122800 रुपये प्रति किलो
पिछले दिन के भाव
शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 2,100 रुपये की जोरदार छलांग लगाकर 1,03,670 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। लगातार चौथे कारोबारी दिन तेजी जारी रही और 99.5% शुद्धता वाला सोना भी 2,100 रुपये उछलकर 1,03,100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है।
चांदी में गिरावट
चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिली। शुक्रवार को यह 1,000 रुपये टूटकर 1,19,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।