रिपोर्ट: साहबराम : Haryana news : हरियाणा में ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते बी.डी.पी.ओ को किया गिरफ्तार

Editor
Sat, Sep 27, 2025
Haryana news : राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो करनाल द्वारा शिकायतकर्ता की शिकायत पर कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 27.9.2025 को आरोपी अमित कुमार पंचायत सचिव ग्राम पंचायत चौगांव कार्यालय बी.डी.पी.ओ. इन्द्री जिला करनाल को शिकायतकर्ता से 20,000/-रूपये (बीस हजार रूपये) नकद रिश्वत लेते हुये बस अड्डा, इन्द्री जिला करनाल के सामने से रंगे हाथो गिरफतार किया गया तथा इस सम्बन्ध में आरोपी अमित कुमार उपरोक्त के विरूद्व अभियोग संख्या 30 दिनांक 27.09.2025 धारा 7 पी.सी. एक्ट 1988 के तहत थाना राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो करनाल में दर्ज किया गया।
शिकायतकर्ता ने रा.स.एवं भ्र.नि.ब्यूरो, करनाल को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसने अप्रैल 2024 में ग्राम पंचायत चौगांव तहसील इन्द्री जिला करनाल में सी.सी.टी.वी. कमरो की रिपेयर का कार्य किया था। इस रिपेयर कार्य की बिल राशी कुल 1,08,452/- रूप्ये आरोपी अमित कुमार उपरोक्त द्वारा अप्रैल 2024 में उसके बैंक खाता में अदा कर दी गई थी।Haryana news
आरोपी अमित कुमार ग्राम सचिव, पंचायत चौगांव कार्यालय बी.डी.पी.ओ. इन्द्री जिला करनाल द्वारा उपरोक्त राशी अदायगी करने की एवज में उससे (शिकायतकर्ता) बार-2 कमीशन की मांग की गई है। दिनांक 26.07.2025 को आरोपी अमित कुमार उपरोक्त द्वारा उससे दोबारा अप्रैल 2024 में की गई कुल 1,08,452/-रू. की अदायगी करने की एवज में उससे 20,000/- रूपये नकद रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायतकर्ता द्वारा आरोपी द्वारा उससे मांगी गई रिश्वत राशी के सम्बन्ध में वार्तालाप की रिकार्डिग भी की गई है। यह पूरी कार्यवाही स्वतंत्र गवाहों के समक्ष पूरी पारदर्शिता के साथ की गई है।Haryana news