रिपोर्ट: साहबराम : Haryana: हरियाणा के इन जिलों को जोड़ेगा ये नया फोर लेन हाईवे, इन लोगों को मिलेगा फायदा

Editor
Mon, Sep 1, 2025
Haryana: हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। हरियाणा में नूंह से पलवल का सफर अब बेहद ही आसान होने वाला है। नूंह से पलवल का 137 करोड़ रुपये में तैयार होने वाला ये हाईवे लोगों की यात्रा को अब बिल्कुल आसान बनाने वाला है। नूंह से पलवल का सफर आसान बनाने के लिए इस हाईवे के साथ लगते 3 गांवों ने भी जमीन देने का प्रसायत्व कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, तीन गांव की तरफ से वन विभाग के लिए भूमि उपलब्ध का प्रस्ताव दिए जाने से अब नूंह-पलवल मार्ग (State Highway-13) के चौड़ीकरण (फोर लेन) करने में आ रही बाधा दूर होने की उम्मीद जगी है। Nuh Palwal Highway
जानकारी के मुताबिक, चार वर्ष से चौड़ीकरण की बाट जोह रहे 30 KM राजमार्ग के चौड़ा होने से न केवल पलवल- नूंह जिला मुख्यालय की दूरी कम होगी, बल्कि दोनों जिलों की दूरी कम होगी। सड़क चौड़ीकरण में वन विभाग के लिए भूमि न मिलने के कारण यह कार्य लटका हुआ था। Nuh Palwal Highway
चौड़ा होगा मार्ग
मिली जानकारी के अनुसार, अब नूंह के जिले के तीन ग्राम पंचायत कोटला, आकेडा व मोहम्मदपुर की तरफ से वन विभाग के लिए भूमि देने का प्रस्ताव प्रशासन को दिया गया है। जिसका अवलोकन वन विभाग करेगा, अगर वन विभाग के लिए यह भूमि उपयुक्त पाई गई तो 137 करोड़ की लागत से चौड़ा होने वाले मार्ग के बनने ज्यादा समय नहीं लगेगा। Nuh Palwal Highway
योजना कब बनी थी?
जानकारी के मुताबिक, State Highway मार्ग 13 नंबर को चौड़ा करने के लिए जुलाई 2022 में स्वीकृति प्रदान की गई थी। योजना के अनुसार NCR बोर्ड द्वारा मार्ग को चौड़ा करने के लिए 137 करोड़ रुपये की योजना का स्वीकृति दी गई थी।
मिली जानकारी के अनुसार, पलवल से लेकर नूंह तक करीब 30 KM लंबे मार्ग को दोनों तरफ से चौड़ा करने का प्रविधान था। योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए NCR Board द्वारा 137 करोड़ रुपये लोन के रूप में HSRDC(हरियाणा स्टेट रोड ब्रिज एडं डिवलोपमेंट कारपोरेशन) के जारी भी कर दिए थे। लेकिन वन विभाग के लिए जगह उपलब्ध नहीं होने के कारण यह कार्य कई वर्षों से लटका हुआ था। Nuh Palwal Highway
लोक निर्माण विभाग की तरफ से नूंह-पलवल मार्ग को चौड़ा करने के लिए लोनिवि ने फरीदाबाद वन बैंक तथा पलवल जिले के मंडनाका गांव में जगह की तलाश की थी, लेकिन यह योजना सिरे नहीं चढ़ पाई।
जानकारी के मुताबिक, विभागीय सूत्रों अनुसार अब नूंह जिले के तीन गांव कोटला, आकेडा व मोहम्मदपुर की तरफ से वन विभाग के लिए पौधरोपण के लिए लगभग 68 एकड़ भूमि के प्रस्ताव प्रशासन को दिए गए हैं। जिस कारण मार्ग के चौड़ा करने की उम्मीद अब बढ़ गई है। Nuh Palwal Highway
मिली जानकारी के अनुसार, वन विभाग तीनों की गांवों की भूमि का अवलोकन करेगी, जिसमें यह देखा जाएगा की यह भूमि पौधों के लिए कितनी उपयुक्त है। उसके बाद प्रक्रिया पूरी करके मार्ग के चौड़ीकरण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
क्या होगा फायदा?
जानकारी के मुताबिक, नूंह-पलवल मार्ग के चौड़ीकरण होने के कारण दोनों जिलों की दूरी कम होगी। करीब 30 KM लंबा यह मार्ग संकरा है तथा जगह-जगह से जर्जर हो चुका है। Nuh Palwal Highway
जिस कारण यहां पर वाहनों को आने-जाने में भी काफी परेशानियों का सामान करना पड़ रहा था। मार्ग के चौड़ा होने से दोनों जिलों की दूरी कम होगी तथा वाहनों की आवाजाही भी सुगम हो जाएगी।