रिपोर्ट: साहबराम : Hindi News: गैस सिलेंडर की कीमतों में बड़ी गिरावट, 51.50 रुपये की कटौती के बाद ये रही नई कीमतें ?

Editor
Mon, Sep 1, 2025
Hindi News: कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बड़ी गिरावट सामने आई है। तेल विपणन कंपनियों ने कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करते हुए 19 KG वाले LPG गैस सिलेंडर की कीमत में 51.50 रुपये की कटौती की है। आज 1 सितंबर से नई कीमतें लागू रहेगी।
अब दिल्ली में 19 KG वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर की रिटेल कीमत 1580 रुपये होगी। हालांकि, 14.2 KG वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
पिछले महीने भी कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में 24 रुपये की कटौती की गई थी। LPG Gas Cylinders
कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती से रेस्टोरेंट, होटल और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को राहत मिलेगी, जो अपने दैनिक कार्यों के लिए 19 KG वाले LPG सिलेंडर पर बहुत अधिक निर्भर हैं। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।