Friday 24th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:मडलक महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या का पूर्व विधायक फर्त्याल ने किया शुभारंभ।

लोहाघाट:एसडीएम लोहाघाट लंबी छुट्टी पर एसडीएम सदर अनुराग आर्य के पास चार्ज।

मुख्यमंत्री ने खोले चंपावत में कृषि विश्वविद्यालय निर्माण के रास्ते कई विकास कार्यों की दी सौगात।

चंपावत:विश्व पोलियो दिवस" पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का जागरूकता रैली का आयोजन

लोहाघाट:आईईटीबीपी ने धूमधाम से मनाया 64 वा स्थापना दिवस। कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट : नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनो व यातायात नियमों के उल्लंघन पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही।

Laxman Singh Bisht

Fri, Sep 12, 2025

नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनो व यातायात नियमों के उल्लंघन पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही।

क्रेनो से खींचे नो पार्किंग जोन में खड़े वाहन। कईयों के काटे चालान।

एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर लोहाघाट पुलिस के द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। शुक्रवार को थानाध्यक्ष लोहाघाट के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर कुंदन सिंह बोरा के नेतृत्व में लोहाघाट पुलिस ने अभियान चलाते हुए नो पार्किंग जोन तथा सकरी सड़कों में खड़े वाहनों को क्रेन से खींचकर हटाया तथा कई वाहनों में जेमर लगाए गए तथा उनके चालान किए गए ।अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं लोहाघाट थाने के सब इंस्पेक्टर कुंदन बोहरा ने बताया एसपी चंपावत के निर्देश पर नगर की यातायात दुरुस्त करने के लिए पुलिस के द्वारा अभियान चलाया गया है जिसमें बिना कागजात के वाहन चलाने वालों तथा नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने वालो तथा बिना हेलमेट बिना लाइसेंस के वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है ।बोरा ने कहा पूर्व में सभी वाहन चालकों को नियमों का पालन करने की सूचना दे दी गई थी इसके बाद आज कई लोगों के यातायात नियमो का उल्लंघन करने पर पर चालान किए गए कहा अभियान लगातार जारी रहेगा उन्होंने लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने तथा नो पार्किंग दोनों खड़ा करने की अपील की। कानून का उल्लंघन करने पर पुलिस कार्यवाही करेगी। अभियान में एएसआई भुवन कोहली, यातायात कर्मी कांस्टेबल हेम महरा, कांस्टेबल मुकेश उपाध्याय, दुर्गा पंत आदि मौजूद रहे।

जरूरी खबरें