रिपोर्ट: साहबराम : Railway News: रामदेवरा मेले जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, इस रूट से स्पेशल ट्रेन शुरू

Laxman Singh Bisht
Tue, Aug 26, 2025
Railway News: रामदेवरा मेले जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। रेलवे विभाग द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए समय समय पर कदम उठाए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में रेलवे द्वारा रामदेवरा मेले के लिए श्रद्धालुओं व यात्रियों की सुविधा के लिए भिवानी-आशापुरा गोमट एक तरफा मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04701, भिवानी-आशापुरा गोमट एक तरफा मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 26.08.25 को भिवानी से 19.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 11.00 बजे आशापुरा गोमट पहुंचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में हिसार, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ, सुजानगढ, लाडनूं, डीडवाना, छोटी खाटू, डेगाना, मेडता रोड, गोटन, पिपाड रोड, जोधपुर, राईकाबाग, ओसियां, फलौदी व रामदेवरा स्टेशनों पर ठहराव करेगीं
इस रेलसेवा में 15 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 17 डिब्बे होगें।