Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:त्योहारी सीजन में हो रही विद्युत कटौती से भड़के व्यापारी आंदोलन की दी चेतावनी।

चंपावत:सीएम धामी के मां पूर्णागिरी बीएड व नर्सिंग कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत

लोहाघाट:सर्प दंश से महिला गंभीर उप जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार। सड़क न होने से 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक लाए

बाराकोट:रेगडू शिव मंदिर के महंत काशीनाथ का 94 वर्ष की आयु में निधन। क्षेत्र में शोक की लहर

अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट में शिक्षक बने छात्र। छात्र नजर आए शिक्षक की भूमिका में ।

रिपोर्ट: साहबराम : Success Story: हरियाणा के छोटे से गांव की लड़की पहले बनी IPS और फिर बनी IAS, जाने इनकी कहानी 

Editor

Tue, Sep 30, 2025

Success Story: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में सफल होना देश के लाखों उम्मीदवारों का सपना होता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी IAS अफसर के बारें में बताने वाले है, जिन्होनें इस परीक्षा को दो बार पास किया। पहले प्रयास में बिना कोचिंग इस परीक्षा को पास कर वह IPS बनी और अपने दूसरे प्रयास में IAS का पद हासिल किया।

हरियाणा की रहने वाली है IAS Divya Tanwar

हम बात कर रहे है IAS दिव्या तंवर की। हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के निम्बी गांव की रहने वाली दिव्या ने शुरुआती पढ़ाई अपने होम टाउन के एक सरकारी स्कूल में की थी। इसके बाद में उनका चयन नवोदय विद्यालय, महेंद्रगढ़ में हो गया।

IAS Divya Tanwar

UPSC की तैयारी

12वीं के बाद उन्होनें महेंद्रगढ़ के ही एक सरकारी महिला कॉलेज से BSc की पढ़ाई पूरी। ग्रेजुएशन के बाद उन्होनें UPSC की परीक्षा देने का मन बनाया और इसके लिए तैयारी शुरू कर दी। दिव्या जब छोटी थी तो उनके पिता का निधन हो गया। घर की सारी जिम्मेदारी उनकी मां पर थी। लेकिन उन्होनें अपनी बेटी का हर कदम पर साथ दिया।

पहली प्रयास में बनीं IPS

दिव्या तंवर ने साल 2021 में पहली बार UPSC की परीक्षा दी। तब दिव्या की उम्र महज 21 साल की थीं। अपने पहले प्रयास में दिव्या ने UPSC जैसी मुश्किल परीक्षा को न सिर्फ पास किया बल्कि ऑल इंडिया 438वीं रैंक हासिल की और वह IPS बनी। लेकिन दिव्या का सपना था कि वह IAS बने। फिर क्या था दिव्या ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी।

IAS Divya Tanwar

बनी IAS अफसर

इसके बाद दिव्या ने साल 2022 में ही दूसरी बार UPSC की परीक्षा दी। अपने दूसरे प्रयास में भी दिव्या को सफलता मिली। साल 2022 में दिव्या ने ऑल इंडिया रैंक 105 हासिल कर अपना IAS बनने का सपना पूरा कर लिया। वर्तमान में दिव्या मणिपुर कैडर में सेवा दे रही हैं और अपने दृढ़ संकल्प और महत्वाकांक्षा की मिसाल बन चुकी हैं।

जरूरी खबरें