Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट के नेहरू पार्क में 17 से 22 अक्टूबर तक लगेगी आतिशबाजी की दुकाने।

लोहाघाट:पर्यटन सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने किया चंपावत का दौरा, बाणासुर पैराग्लाइडिंग ज़ोन और गोलज्यू कॉरिडोर पर दिया

चंपावत:कार्यों की पारदर्शिता सुनिश्चित करने लोकपाल से जांच के निर्देश जनता मिलन में नागरिकों की समस्याओं पर त्वरित स

लोहाघाट:कर्मचारी नेता नगेंद्र जोशी के समर्थन में आगे आए कर्मचारी संगठन निष्पक्ष एवं उच्च स्तरीय जांच की मांग की

लोहाघाट:रमेश देव लगातार छठी बार बने जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ चंपावत के निर्विरोध जिला अध्यक्ष।

: मेरठ में एक ही परिवार के पांच लोगों की गला रेत कर निर्मम हत्या मरने वालों में तीन मासूम बच्चे भी शामिल

Laxman Singh Bisht

Thu, Jan 9, 2025
मेरठ में एक ही परिवार के पांच लोगों की गला रेत कर निर्मम हत्या मरने वालों में तीन मासूम बच्चे भी शामिल उत्तर प्रदेश के मेरठ में लिसाड़ी गेट की सुहैल गार्डन कॉलोनी में एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई है मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं सभी की लाशें घर के अंदर मिली हैं मामले में अभी तक ये जानकारी नहीं लगी है कि हत्या किसने की और क्यों की है इस भयंकर हत्याकांड की जानकारी मिलते ही एसएसपी समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे जांच के लिए क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया हत्या के खुलासे के लिए डॉग स्क्वायड की मदद से सुराग ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है हत्यारे परिवार के पांचों लोगों की हत्या गला रेतकर की गयी है मरने वालों में मोइनउसकी पत्नी असमा और 3 बच्चे अफ्सा (8 वर्ष), अजीजा (4 वर्ष) अदीबा (1 वर्ष) हैं. तीनों बच्चों की हत्या के बाद लाशों को बेड के बॉक्स में छिपाया गया था तथा बच्चों की लाशें बोरी में बांधकर रखी गयी थीं तीन लाशें बेड के बॉक्स में मिलीं जानकारी के मुताबिक मोइन मिस्त्री का काम करता था फिलहाल इस हत्याकांड को किसने अंजाम दिया पुलिस घटना की छानबीन कर रही है वहीं इस हत्याकांड से क्षेत्र में दहशत फैल गई है सामूहिक नरसंहार का खुलासा तब हुआ जब मोइन का भाई सलीम अपनी पत्नी के साथ मोईन के घर पहुंचा तो घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला पड़ोसियों से जानकारी लेने पर पता चला बुधवार से ही परिवार का कोई भी सदस्य बाहर नजर नहीं आया है जिसके बाद दरवाजा तोड़ा गया लेकिन अंदर का नजारा देख सबके होश उड़ गए जमीन पर मोइन और आसमा की लाश मौजूद थीं तथा बेड के बॉक्स में तीनों बच्चों की लाशें मिली घर का पूरा सामान बिखरा हुआ मिला चारों ओर खून ही खून बिखरा पड़ा हुआ था इसके बाद सलीम ने पुलिस को हत्याकांड की जानकारी दी

जरूरी खबरें