जीआईसी कामाज्यूला में नेहरू युवा केंद्र ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का किया आयोजन
गुरुवार 05 दिसंबर को रा0 ई0 का0 कामाज्यूला (चम्पावत) में नेहरू युवा केंद्र चम्पावत के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वालंटियर दिवस पर प्रधानाध्यापक एवम् अन्य अध्यापकों की उपस्थिति में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता कब्बड्डी, खो -खो, दौड़ आदि का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में रा0 ई0 का0 कामाज्यूला के प्रधानाध्यापक एल0एम0 जोशी, अध्यापक विक्रम कुमार, गिरीश जोशी, निधि पुजारी, निर्मल कुमार, विजय कुमार और रैगांव पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धन सिंह आदि मौजूद रहे।