उत्तराखंडपरिवहन निगम
देहरादून से लोहाघाट को रवाना हुई नई बीएस 6 बसे सीएम धामी ने दिखाई हरी झंड़ी
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹


देहरादून से लोहाघाट को रवाना हुई नई बीएस 6 बसे सीएम धामी ने दिखाई हरी झंड़ी
गोवा से देहरादून पहुंची नई 130 बीएस 6 बसो की पहली खेप को आज रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरी झंडी दिखाकर विभिन्न परिवहन निगम के डिपो को रवाना किया है उत्तराखंड परिवहन निगम के लोहाघाट डिपो के एजीएम धीरज वर्मा ने बताया लोहाघाट डिपो को दो नई बसें दी गई है जो आज देहरादून से लोहाघाट को रवाना हो गई है जल्द डिपो को अन्य नई बस मिलेंगी
जिन्हें दिल्ली देहरादून रूट में चलाया जाएगा उन्होंने बताया डिपो ने 30 नई बसों की मांग शासन से की है मालूम हो लोहाघाट डिपो की अधिकतर बसें अपना समय पूरा कर चुकी और डिपो को सुचारू ढंग से संचालित करने के लिए नई बसों की सख्त आवश्यकता है अब देखना है सरकार लोहाघाट डिपो को कितनी बसें देती है