संतोला में फिर बंद हुआ एनएच एंबुलेंस सहित कई वाहन फंसे
संतोला में 29 घंटे बाद खुला टनकपुर पिथौरागढ़ एनएच एक बार फिर से संतोला मे बंद हो गया है एनएच बंद होने से सड़क मे एंबुलेंस सहित कई वाहन फंस गए हैं एनएच की मशीने सड़क खोलने में जुट गई है जल्द एनएच के खुलने की संभावना है क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता हरिश्चंद्र तिवारी ने बताया रात 1:00 के लगभग एनएच में फिर से मलवा आ गया जिस कारण एनएच बंद हो गया है हालांकि इस बार मलवा कम मात्रा में है जल्द एनएच खुल जाएगा एनएच बंद होने से तीन-चार एंबुलेंस भी फंसी हुई है फिलहाल मशीने एनएच खोलने में जुटी हुई है एक घण्टे की मेहनत के बाद एनएच को खोल दिया गया है